बिहारशरीफ।बिंद थानाक्षेत्र के एतिहासिक स्थल अमावां गांव में विधिक सेवा प्राधिकार के तहत रविवार को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता अमावां ग्राम पंचायत के मुखिया प्रशांत कुमार ने किया । इस अवसर पर लोक अदालत से आये पैनल अधिवक्ता शशिभूषण कुमार पांडेय व पी एल भी प्रमोद कुमार पांडेय ने आयोजित शिविर कि मुख्य बिषय मानसिक रूप बिमार पीड़ित को किस प्रकार सुरक्षा की जायेगी पर प्रकाश डाला गया।
इस मौके पर अमावां पंचायत सचिव बीरेन्द्र कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों के बीच सरकार द्वारा लाभान्वित योजना की जानकारी दी।
इस मौके पर ककु बिंद के द्वारा विधिक प्राधिकार के लाभान्वित योजनानुसार लाभ लेने की बात कही गयी। शिविर में आये प्रबुद्ध नागरिक अखिलेश प्रसाद और अमावां पंचायत के उप मुखिया सुधीर कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
बिहार न्युज/प्रमोद कुमार पांडेय