बिहार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य राकेश कुमार सिंह द्वारा सिवान जिला मे संचालित विभिन्न बाल देख-रेख संस्थानों का किया निरीक्षण
सीवान:बिहार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य राकेश कुमार सिंह द्वारा सिवान जिला मे संचालित विभिन्न बाल देख-रेख संस्थानों का निरीक्षण किया गया । माननीय सदस्य द्वारा सर्वप्रथम भैसाखाल जीरादेई स्थित बालिका गृह यूनिट-01 का निरीक्षण किया गया । इस गृह मे 05 विशेष बालिकाओं सहित कुल -71 बालिकाएं आवासित पाई गई। निरीक्षण के दौरान माननीय सदस्य द्वारा बालिका गृह मे आवासित बालिकाओं को अपने परिवार के सदस्यों से समय समय पर बात कराने का निदेश दिया गया ।
सम्पूर्ण परिसर कि साफ सफाई एवं बच्चों पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया गया।माननीय सदस्य ने मौसम को देखते हुए सभी आवासितो को गर्म कपड़े आदि देने का निदेश दिया गया । बाल गृह यूनिट- 01 एवं यूनिट-02 के निरीक्षण के दौरान माननीय सदस्य ने बच्चों के पढ़ाई लिखाई पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया। दोनो गृहो मे 16 विशेष बच्चों सहित कुल-46 बच्चे आवासित पाये गये। समूचे परिसर कि साफ- सफाई संतोष जनक पाई गई। इन गृहो का निरीक्षण करने के पाश्चात्य सदस्य ने कंधवारा सिवान स्थित पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण किया।
इस गृह मे कुल – 77 बच्चे आवासित पाए गये। पर्यवेक्षण गृह के निरीक्षण के दौरान माननीय सदस्य ने गृह मे कर्मिओ के स्वीकृत पदो के अनुरूप कर्मिओ कि उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक कारवाई करने हेतु सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई को निदेश दिया गया । इस गृह कि साफ सफाई संतोषजनक पाई गई। बच्चों द्वारा किसी प्रकार कि शिकायत नही बताई गई।
विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान का निरीक्षण के दौरान माननीय सदस्य ने इस गृह में आवासित बच्चों के शीघ्र दत्तकग्रहण मे जाने हेतु आवश्यक कारवाई करने का निदेश दिया। इस गृह की साफ- सफाई संतोषजनक पाई गई। इस गृह मे 02 विशेष बालको सहित कुल 04 बच्चे आवासित पाए गये। निरीक्षण के दौरान श्री राजकुमार सिंह, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, सिवान, श्री सुधीर कुमार गोंड, बाल संरक्षण पदाधिकारी, श्री जय प्रकाश, अधीक्षक श्रीमती किरण कुमारी प्रभारी अधीक्षिका , श्रीमती जयमाला कुमारी केश वर्कर, श्रीमती विमल कुमारी, ए.एन.एम., श्रीमती चंदा देवी, गृह माता, श्री उदय शंकर श्रीवास्तव,अधीक्षक, श्री राजू कुमार केश वर्कर, श्री चंचल कुमार,विशेष शिक्षक, श्री सुरेंद्र सिंहा,प्रभारी अधीक्षक, श्री अनिल कुमार, लेखपाल, श्रीमती कुमारी शिवानी जायसवाल, समन्यवयक, सुश्री वंदना प्रिया, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गृहो को अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
Comments are closed.