बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति, पटना के आर. ब्लॉक स्थित होटल चाणक्या में परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया…
बिहार न्यूज़ लाईव / पटना डेस्क: बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति, पटना के आर. ब्लॉक स्थित होटल चाणक्या में परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के दौरान जुलाई माह में आयोजित होने वाले जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला की शुरुआत राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शाही एवं विभिन्न जिलों से आए क्षेत्रीय उप-निदेशकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यशाला में राज्य के सभी जिलों से आए लगभग 100 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों ने हिस्सा लिया जिसमें क्षेत्रीय उप-निदेशक, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, क्षेत्रीय आशा समन्वयक एवं जिला सामुदायिक समन्वयक शामिल थे।
परिवार नियोजन अंतर्गत 27 जून से 10 जुलाई तक “दम्पत्ति सम्पर्क पखवाड़ा”, 11 जुलाई को “विश्व जनसंख्या दिवस” तथा 11 से 31 जुलाई तक “जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा” संबंधित अपेक्षित लक्ष्य, बजट प्रावधान, प्रचार-प्रसार एवं अन्य कार्य-योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। इस कार्यशाला में पांच जिलों यथा- पटना, गया, नालंदा, वैशाली, मुजफ्फरपुर में चलने वाली परियोजना “युवा (YUVAA-Youth Voices For Agency & Access)” पर भी चर्चा की गई।
पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य सही उम्र में शादी, शादी के कम से कम दो साल बाद पहला बच्चा, दो बच्चों में कम से कम तीन साल का अंतर, प्रसव पश्चात/गर्भपात उपरांत परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी उपाय के साथ ही परिवार नियोजन में पुरूषों की भागीदारी पर जोर दिया जाना है।
इस कार्यशाला में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, परिवार नियोजन डॉ. अजय कुमार शाही, उप निदेशक श्री निशांत सिसोदिया, सहयोगी संस्थान पाथफाइंडर के कंट्री-निदेशक श्री मनीष मित्रा, श्री राकेश झा, राज्य सलाहकार-पाथफाइंडर समेत अन्य पदाधिकारीगण एवं सहयोगी संस्थानों के प्रतिनिधी शामिल थे।
Comments are closed.