18 सदस्यीय बिहार टीम में सारण की तीन बिटिया शामिल।
फ़ोटो: टीम में शामिल सारण की तीन बेटियां
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क मशरक। दादर नागर हवेली में 16 से 20 मार्च तक आयोजित 52 वी सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल में भाग लेने वाली 18 सदस्यीय बिहार टीम पटना जंकशन से रवाना हुई। टीम में सारण से तीन बेटियां बिहार टीम में शामिल है। बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने बताया कि चयनित बिहार टीम का 15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर दरभंगा हैंडबॉल संघ द्वारा पुनहद दरभंगा में लगाया गया। दरभंगा हैंडबॉल के सचिव रविन्द्र प्रसाद सिंह के देखरेख में बिहार पुलिस के एन आई एस कोच वरुण कुमार ने टीम को प्रशिक्षण दिया। वही से खिलाड़ियों को खेल पोशाक देकर दादर नागर हवेली के लिए रवाना किया गया। बिहार टीम कोच वरुण कुमार जबकि टीम मैनेजर राजेश कुमार को बनाया गया है ।
सिवान की राष्ट्रीय खिलाड़ी राधा कुमारी के नेतृत्व में बिहार टीम में सारण से पुष्पा कुमारी, मनीषा कुमारी, निधि कुमारी बेगुसराय से सुषमा कुमारी , प्रिया कुमारी , कोमल कुमारी पटना से रोहिणी कुमारी, मानसी कुमारी , सिमरन कुमारी, शेखपुरा से अंजली कुमारी , छोटी कुमारी, लखिसराय से कोमल , दरभंगा से पुष्पा , किस्मत ,पिंकी, रचना , शिवानी शामिल है। प्रतियोगिता में बिहार टीम के बेहतर प्रदर्शन को लेकर बिहार हैंडबॉल संघ के चेयरमैन विधान पार्षद इंजिनियर सच्चिदानंद राय , अध्यक्ष पंकज कुमार , कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद , संयुक्त सचिव संजय कुमार सिंह , आलोक कुमार , नेशनल रेफरी चंदन कुमार , रितेश कुमार सिंह सहित अन्य ने बधाई दी ।
Comments are closed.