रांची के मेकॉन स्टेडियम में आयोजित दूसरी पूर्वी जोन दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में बिहार की धमाकेदार जीत
रांची: रांची के मेकॉन स्टेडियम में आयोजित दूसरी पूर्वी जोन दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में अनुभवी दिग्गज कप्तान रहमतपुर मुंगेर निवासी आसीत कुमार सिंह के दमदार हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत बिहार ने मजबूत बंगाल को सात विकेट से हराया। बिहार टीम ने प्रतियोगिता में फाइनल में पहुंचने की उम्मीद को जीवंत रखा है।टॉस जीतने के बाद बंगाल ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बिहार ने कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए बंगाल को मात्र 111 रन पर रोक दिया।कप्तान आसित ने कंजूशी भरी गेंदबाज़ी करते हुए 3 ओवर में मात्र 13 रन देकर दो विकेट लिया।
जवाब में बल्लेबाजी करते हुए बिहार के टीम के दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद कप्तान आसीत ने खूटा गाड़ दिया और अंत तक नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिला दी। वकार यूनिस और कुणाल ने भी काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की। बाईकप्तान आसीत कुमार सिंह को उनके हरफनमौला प्रदर्शन 45 रन बनाने और 2 विकेट और एक बेहतरीन कैच के लिए मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दिया गया।
स्पर्धा में बिहार टीम की जीत पर डीसीएबी के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, सचिव रंजीत कुमार, उत्तर जोन अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष निरंजन कुमार, सचिव कार्तिकेय आनंद, सलाहकार डॉक्टर गणेश दत्त पाठक, डीसीएबी सीवान अध्यक्ष डॉक्टर रामेश्वर कुमार, उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव विकास कुमार, महिला अध्यक्ष रूपल आनंद, उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, संयुक्त सचिव प्रियंका भारती, सचिव रिंकू कुमारी, संयुक्त सचिव नीलम गुप्ता, कोषाध्यक्ष सीमा तिवारी, डीसीएबी गोपालगंज अध्यक्ष आनंद कुमार आदि ने हर्ष जताया है।
Comments are closed.