बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा) मां भारती रक्षा मंच के द्वारा आज पुष्कर नगर में पक्षियों के लिए स्थान स्थान पर 121 पिरंडे और 15 पानी की खेली रखी गई।
यह जानकारी देते हुए संयोजक नेहरू पंडित ने बताया कि पक्षी अपनी बातो को बताने में असमर्थ होते है ,हमे उनकी भावनाओं को समझना चाहिए और जीवो के लिए गर्मी के प्रभाव को देखते हुए यथा संभव उचित व्यस्थता करनी चाहिए।
समिति द्वारा आज पुष्कर नगर में 121 पिरंडो का वितरण किया गया साथ ही कुछ स्थानों पर पिरंडे पेड़ो पर
पक्षियों के पानी पीने के लिए बांधे भी गए साथ ही 15 स्थानों पर जीवो के पानी पीने की खेलिया भी रखी गई।
उनमें प्रतिदिन उनमें पानी भरने की जिम्मेदारी भी दी गई।
इस सेवा कार्य में कैलाश रैंबो,आदित्य पाराशर,जगदीश मिश्र,अनिरुद टेलर,राजा खींची,मनोहर टेलर, कांता मैडम,श्रीमती किरण शर्मा,श्रीमती कविता खींची,संयम शर्मा,ऋषि शर्मा,मुकेश सैन,रमेश शर्मा ,इत्यादि ने सेवा कार्य किया।
Comments are closed.