थानाध्यक्ष श्री सिंह ने छीने गये 50 हजार रुपया में से 6000 हजार रुपया गिरफ्तार अपराधी के पास से किया बरामद।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/बिथान थाना क्षेत्र में दो अपराधियों ने 50 हजार रुपया छीन ने की घटना को अंजाम दिया था।जिसे पीड़ित के द्वारा बिथान थाना में एक आवेदन देकर 50 हजार रुपया छीन कर भागने की प्राथमिकी दर्ज कराया था।वही बताते चले कि बिथान थाना में पदस्थापित तेज तर्रार थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने खुपिया तंत्र के माध्यम से 50 हजार रुपया छीन कर भागे अपराधी को पहचान कर बीती रात पुलिस फोर्स के सहयोग दो अपराधी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
तथा गिरफ्तार अपराधी के पास से 6000 हजार रुपया भी बरामद किया गया।वही गिरफ्तार दो अपराधी के बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि 14 तारीख को अपराधियो ने 50 हजार रुपया छीनने की घटना को अंजाम दिया था।जिसे खुपिया तंत्र के माध्यम से गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात छापामारी कर दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है।जिसकी पहचान बिथान थाना क्षेत्र के कुँआ गाँव निवासी (1)अंकित यादव (2)पिपरा गाँव निवासी रमेश यादव के रूप में किया गया है।जिसे गिरफ्तार दोनो अपराधी को गिरफ्तारी कागजात तैयार कर शनिवार को रोसड़ा जेल भेज दिया गया।