अजमेर: भाजपा प्रत्याशी रावत ने पूजा पुष्कर सरोवर , विश्व विख्यात ब्रह्माजी और भगवान मत्स्य का लिया आशीर्वाद
*गुरुद्वारा से रैली के रूप में मुख्य बाज़ार होते हुए रावत को पुष्कर सरोवर लाया गया
बिहार न्यूज़ लाईव पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से घोषित भाजपा प्रत्याशी सुरेश सिंह रावत ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जगत पिता ब्रह्मा मंदिर जाकर जगत पिता का आशीर्वाद एवं रावत मंदिर पुष्कर जाकर भगवान मत्स्य का आशीर्वाद लिया । भाजपा प्रत्याशी सुरेश सिंह रावत को सोमवार को गुरुद्वारा से रैली के रूप में मुख्य बाज़ार होते हुए पवित्र पुष्कर सरोवर लाया गया । जहां पर पवित्र पुष्कर सरोवर की विधिवत पूजा अर्चना कर पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार निरंतर भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से विजयी बनाने की कामना की।
तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी के रूप में पहली बार तीर्थ नगरी पुष्कर पहुंचने पर समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने रावत का गर्म जोशी से स्वागत अभिनंदन किया तथा रावत मंदिर में रावत समाज के सरदारों ने भी सुरेश सिंह रावत की पुनः जीत के नारे लगाए। पुष्कर शहर के मुख्य मार्गों पर भी दुकानदारों व्यवसाययों एवं आम जन विधायक रावत का स्वागत अभिनंदन कर पूरा समर्थन और आशीर्वाद प्रदान किया। भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों सभी ने एक स्वर में सुरेश रावत को पहले से भी ज्यादा बहुमत से तीसरी बार पुनः पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनाने हेतु आश्वस्त किया।
सुरेश सिंह रावत ने सभी कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों का तहे दिल से धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया । रावत ने कहा कि, मैं सदैव आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं और सदैव खड़ा रहूंगा।
रावत के साथ पालिकाध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि, पूर्व चेयरमैन कमल पाठक, गजेंद्र गोस्वामी, गोवर्धन सिंह रावत, अर्जुन रावत, महेंद्र सिंह मझेवला , मण्डल महामंत्री अरुण वैष्णव, मोहन सिंह रावत, मानक रावत, समुंदर सिंह रावत, रोहन बाकोलिया, संदीप पाराशर, अशोक पाराशर, वेद प्रकाश पाराशर, अंशुमान पाराशर, पार्षद लक्ष्मी पाराशर, पार्षद महेंद्र सिंह खंगारोत, पार्षद कमल रामावत, धर्मेंद्र नागोरा, मुकेश कुमावत, घनश्याम भाटी, पार्षद कैलाश श्रेष्टि, भुवनेश पाठक, मनीष सोनी, रेखा सर्वाडिया, नौशाद अली, नरेंद्र पाराशर, मधुसूदन पाराशर, निर्मल पाराशर, गिरधर पाराशर, अखिलेश पाराशर, सत्यनारायण पाराशर, लक्ष्मी नारायण पाराशर, चतुर्भुज पाराशर, पापिन्स पार्टी के पवन जोशी, लकी जोशी, दामू पाराशर, मुकेश जाखेटिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता थे
Comments are closed.