सांसद पप्पू यादव का झारखंड में प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक बयान से भड़की भाजपा, प्रदेश मंत्री ने कहा “पागल हो गये हैं, खत्म हो सदस्यता”
रंजीत कुमार/मधेपुरा
झारखंड में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक बयान देकर पूर्णियां सांसद पप्पू यादव एक बार फिर चर्चे में हैं। भाजपा नेताओं ने उनके इस बयान की निंदा करते हुए पप्पू यादव को पागल बता दिया और सदस्यता तक रद्द करने की मांग कर दी है। भाजपा के प्रदेश मंत्री स्वदेश यादव ने गुरुवार की शाम मधेपुरा में प्रेस वार्ता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के द्वारा किए टिप्पणी की घोर निंदा की। प्रदेश मंत्री ने उनके बयान को असंवैधानिक करार दिया।
उन्होंने कहा कि बीते दिनों पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने झारखंड के एक चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और असम में मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी निंदनीय है। स्वदेश यादव ने कहा कि मोदी जी देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बैठे हैं और दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं, उनके खिलाफ ओछी टिप्पणी करना सूर्य को दीया दिखाने के समान है।
पप्पू यादव जब बोलते हैं कि मुझे नौ हजार बीघा जमीन था, तो मधेपुरा समेत कोसी के लोग हंसते हैं। उन्होंने कहा कि पप्पू यादव बड़बोले और अहंकारी नेता हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपने संपत्ति का ब्योरा चुनाव आयोग को दिया था, जो सबके सामने है। इसके बावजूद वह लोगों के बीच अपने संपत्ति का झूठा आंकड़ा देते हैं। उनके फुहर बयान से मधेपुरा और पूर्णिया की आम जनता शर्मसार है।
स्वदेश यादव ने कहा कि हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि देश के संवैधानिक पद पर बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा शर्मा के खिलाफ निजी अमर्यादित टिप्पणी करने पर इनके ऊपर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही पप्पू यादव का लोकसभा में सदस्यता रद्द होना चाहिए। साथ ही इनके बड़बोलेपन को देखते हुए इनकी संपत्ति की जांच भी होनी चाहिए।
Comments are closed.