बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर भाजपा लोक सभा प्रत्यशी भागीरथ चौधरी पहुँचे । जहां उन्होंने
जगतपिता ब्रह्मा मंदिर और पवित्र पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना कर लोक सभा चुनाव जीत की कामना की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना के बाद भगीरथ चोधरी नगर में स्थित वैष्णव धर्मशाला में आयोजित पुष्कर विधान सभा कार्यकर्ताओ की बैठक में भाग लेने गयें। उनके साथ पुष्कर विधायक एवं जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के अलावा पालिका अध्यक्ष कमल पाठक साथ साथ थे । चौधरी को पवित्र पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना पंडित हेमन्त रायता ने कराई। ब्रह्मा मंदिर के पुजारी वैभव वशिष्ठ ने उन्हें विजय का आशीर्वाद दिया ।
वैष्णव धर्मशाला में आयोजित बैठक में पहुँचते ही कार्यकर्ताओं ने चौधरी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया । इस अवसर पर
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पुष्कर का विकास कार्य शीघ्र शुरू होने वाला है, केन्द्र सरकार कार्य योजना को मूर्त रूप दे रही है । रावत ने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार के समय में पुष्कर में कई कार्य किये गये हैं । जिसमें प्रमुख विश्व विख्यात ब्रह्मा मंदिर का एन्ट्री प्लाज़ा है । इसके अलावा अपने पिछले कार्यकाल में कराये गये कई कामों का ज़िक्र किया ।रावत ने कहा कि लोकसभा चुनाव बाद डबल इंजन की सरकार द्वारा बहुत कार्य करायें जायेगे । केन्द्र ने पुष्कर से मेड़ता रेलवे लाइन जोड़ने के लिए बजट स्वीकृत कर दिया । पुष्कर से मेड़ता लाइन जुड़ने से रेलों का आवागमन बढ़ेगा ।रेलों के जुड़ जाने से लोगों को रोज़गार भी मिलेगा । यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन हैं । लोगों ने नारेबाज़ी करते हुए कहा कि मोदी है तो मुमकिन है । मुख्य वक्ता के रूप में बैठक को भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे जनता की सेवा के लिए पुनः प्रत्याशी बनाकर भेजा है । मैं उनका आभार व्यक्त करता हूँ ।
चौधरी ने कहा कि मैं ढाणी का रहने वाला हूँ । तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है । देश में भाजपा की सरकार बनाना है । उन्होंने इस बात पर सब से हामी भराई ।चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी का नाम देश में ही नहीं विश्व क़ायम में है । चौधरी ने अपनी जीत के लिए कार्यकर्ताओं को कहा कि सब अभी से चुनाव प्रचार में जुट जायें । हर बूथ , ढाणी ढाणी मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान हेतु प्रेरित करें। ज़िला देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने कह कि देश के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने क्या कार्य नहीं किया है । कश्मीर से धारा 370 हटाई, तीन तलाक़ का मामला, अयोध्या मे राम मंदिर आदि कार्य किए हैं । मोदी के चेहरे पर चौधरी को भारी मतों से जीतना है ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व पार्षद हरीश धौलपुरिया, प्रेम मंगानी ने कांग्रेस का त्याग कर जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के समक्ष मंच पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
बैठक में नगरपालिका चैयरमेन कमल पाठक ,मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी,उपाध्यक्ष शिवस्वरूप महर्षि, समेत पुष्कर भाजपा के 6 मंडलों के मसूदा विधायक वीरेंद्र कानावत , भाजपा जिला अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा, धीरज राम महाराज जिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह पूर्व जिला प्रमुख सरिता वंदना नोकिया रावत महासभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान सिंह रावत ,प्रधान जनप्रतिनिधि अर्जुन सिंह रावत जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पाराशर जिला मंत्री राजेंद्र महावर भाजपा पुष्कर मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी भाजपा बूढ़ा पुष्कर मंडल अध्यक्ष गोवर्धन सिंह रावत पूर्व पालिका अध्यक्ष सूरज नारायण पाराशर भाजपा मंडल महामंत्री अरुण वैष्णव नरेंद्र चुंडावत पूर्व जिला परिषद सदस्य मदन सिंह रावत नंदराम चौधरी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अर्जुन गुर्जर मौजूद थे
कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री कार्यक्रम के संयोजक जीतमल प्रजापत और भाजपा अरुण वैष्णव ने किया।इस दौरान पार्षद लक्ष्मी देवी पाराशर मुकेश कुमावत रोहन बाकोलिया धर्मेंद्र नागोरा महेंद्र सिंह खंगारोत रवि बाबा शंभू चौहान धीरज जादम पार्षद जनप्रतिनिधि हेमराज तेजी पूर्व बूढ़ा पुष्कर मंडल अध्यक्ष संपत लाल मेघवाल अशोक सोनी पूर्व पार्षद मंजू शर्मा प्रेमचंद पाराशर ओबीसी मोर्चा पुष्कर शहर अध्यक्ष मनीष सोनी युवा मोर्चा अध्यक्ष भुवनेश पाठक लाल सिंह रावत बालक नाथ योगी मधुसूदन भाव मुकेश चकटिया घनश्याम भाटी जसवंत सिंह रावत रास्ता सिंह रावत भी मौजूद थे।
Comments are closed.