भागलपुर: भाजपा “कार्यालय” संगठन के कार्य को स्थायित्व व संस्कार देता है:-राधा मोहन शर्मा….

Rakesh Gupta

 

 

भागलपुर, बिहार न्यूज़ लाईव। मंगलवार को जिला भाजपा कार्यालय रानी तालाब मेँ कार्यालय प्रबंधन एवं संचालन समिति की बैठक संतोष कुमार की अध्यक्षता मेँ आयोजित की गयी।.

बैठक मेँ बिहार प्रदेश कार्यालय प्रबंधन एवं संचालन समिति सदस्य सह पूर्व विधान परिषद सदस्य राधा मोहन शर्मा ने कहा की भाजपा संगठन की कार्यपद्धति को चलायमान रखने में 5 “क” की बड़ी भूमिका है कार्यकर्ता, कार्यकारिणी, कार्यक्रम, कोष और कार्यालय।

यह सभी योग्यताएं हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं के पास है जिससे आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की बीजेपी का कार्यालय है आफिस नहीं,आफिस दस बजे खुलता है लेकिन ये कार्यालय है जो हर वक्त खुला रहेगा ये संस्कार देता है, इसलिए संस्कारों को देने वाला कार्यालय है।

 

इस अवसर पर कार्यालय प्रभारी विष्णु शर्मा, कार्यालय मंत्री आशीष सिन्हा, संचालन समिति सदस्य उमाशंकर एवं प्राणिक वाजपेयी के साथ बैठक की गयी।इस अवसर पर नितेश सिंह,रोशन सिंह,विजय कुशवाहा, योगेश पांडेय, ज़िप अध्यक्ष टुनटुन साह, निरंजन साह, कन्हाई मंडल,चंदन पांडेय,पृथ्वी राज उपस्थित रहे।

 

 

Share This Article