Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

मधेपुरा। भाजपा ने आयोजित की विभिन्न शक्ति केन्द्रों में किसान सभा

198

- sponsored -

🔴 केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी दी गई जानकारी।

रिपोर्ट : पुष्पम कुमार। उदाकिशुनगंज।

आलमनगर विधानसभा के उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल के खाड़ा,बुधामा एवं नयानगर शक्ति केन्द्रों पर भाजपा ने किसान सभा आयोजित की। किसान सभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने की। खाड़ा में चंदन कुमार झा के निज आवास,बुधामा पंचायत के बैजनाथपुर में राजेश कुमार निषाद के दुकान पर एवं नयानगर में भी आयोजित की गई।

- Sponsored -

इस किसान सभा में मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किसान सम्मान निधि का 14वीं किस्त हस्तांतरण,भारत में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन एवं शिलान्यास,सूखे की निगरानी के लिए भू-स्थानिक पोर्टल का शुभारंभ,पीएम किसान AI चैटवाट का शुभारंभ,किसान के खेती हेतु सल्फर कोटेड युरिया का शुभारंभ,4 मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन,ओएनडीसी पर 1600 एफपीओ की  ऑनबोर्डिंग का शुभारंभ,देश को 1.25 लाख प्रधानमंत्री किसान समृध्दि केन्द्र करेंगे समर्पित तथा 7 मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राजस्थान के सीकर से इन सारे कार्यक्रमों का उद्घाटन 27 जुलाई दिन  गुरुवार को किया। जिनका लाइव टेलीकास्ट किसानों व जनता को टीवी, मोबाइल एवं अन्य माध्यम से प्रसारित कर दिखाया गया।

मंडल महामंत्री गणगण चौधरी ने 27 जुलाई के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। उन्होंने आज के कार्यक्रमों के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी है। श्री चौधरी ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चल रहे भाजपा की सरकार का जमकर तारीफ किए। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को भी कार्यकर्ताओं को बताया।

आलमनगर विधानसभा सह उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल के आइटी सेल संयोजक चंदन कुमार झा ने प्रधानमंत्री के जनकल्याणकारी  योजनाओं में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना,गरीब कल्याण पैकेज,मुद्रा योजना,स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि,हर घर जल-जल जीवन मिशन,आवास योजना,अटल मिशन, ग्रामीण विकास, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, किसान सम्मान निधि,फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड,मृदा स्वास्थ्य कार्ड,कृषि सिंचाई योजना,मिशन शक्ति,उज्ज्वला योजना, सामाजिक सशक्तिकरण,सुकन्या समृद्धि,मुद्रा योजना, रोजगार मेला,कौशल विकास,युवा नीति-2014, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020, राष्ट्रीय खेल विद्यालय, अन्तर्राष्ट्रीय खेल दिवस, भ्रष्टाचार में शून्य टॉलरेंस नीति,सस्ता डाटा, आयुष्मान भारत,रक्षा आधुनिकीकरण,माल एवं सेवाकर,डिजीटल लेनदेन,जी-20 की अध्यक्षता आदि कार्यों की सराहना करते हुए उपस्थित  किसानों को विस्तार से  जानकारी दी। श्री झा ने मोबाइल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राजस्थान के सीकर से हो रहे  लाइव कार्यक्रम के प्रसारण को दिखाया।     

इस अवसर पर खाड़ा शक्ति केन्द्र पर भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राकेश रंजन उर्फ सोना सिंह,सहकारिता प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक  कमलेश कुमार झा,हीरा प्रसाद सिंह,बूथ अध्यक्ष  प्रेम कुमार सिंह,बूथ अध्यक्ष रणजीत कुमार ठाकुर, बूथ उपाध्यक्ष चंद्रानंद झा, मणिकांत झा, मोती प्रसाद सिंह,प्रतोष कुमार झा व बुधामा के बैजनाथपुर में मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक राजेश कुमार निषाद, रमेश आचार्य, वीरेंद्र गुप्ता,अरविंद ठाकुर, सोनी देवी, देवेंद्र गुप्ता, विक्की कुमार, ललिता देवी, कौशल्या देवी,बमबम कुमार, मनोज कुमार निषाद,संगम कुमार, काजल कुमारी,बसंत गुप्ता एवं नयानगर में भी दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More