🔴 वन्देमातरम्,भारत माता की जय से गुंजायमान रहा भाजपा का विभाजन विभिषिका जुलूस।
🔴 बुधामा बैजनाथपुर से चलकर खाड़ा बौकाडीह महादलित टोला में जुलूस किया गया समाप्त।
रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज।
भाजपा उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल के कार्यकर्ताओं ने विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया।
इस अवसर पर खाड़ा-बुधामा में 14 अगस्त को सुबह 9 बजे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों के तहत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया।
मोटरसाइकिल जुलूस में भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओं ने वन्दे मातरम्,भारत माता की जय,भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद,नरेन्द्र मोदी ज़िंदाबाद सहित अनेक उद्घोष कर माहोल को मोदीमय कर दिया।
बताते चलें कि 14 अगस्त 1947 को देश के बंटवारे के दौरान विस्थापन का दर्द झेलने वाले लोगों की याद में विभिषिका स्मृति दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोटर साइकिल जुलूस निकालकर इसे मनाया। जूलूस बुधामा पंचायत के औराय टोल,कुस्थनी,सरपंच बासा,साधुपुर, कोरचक्का बासा, बैजनाथपुर,मनियांगाछी, बुधामा गोठ होते हुए खाड़ा चौक-कचहरी- खाड़ा बाजार-बैंक चौक होते हुए बौकाडीह महादलित टोला में समाप्त किया गया।
मोटर साइकिल जुलूस का नेतृत्व रमेशचंद्र साह”आचार्य” ने किया। उन्होंने विभाजन विभिषिका के बिषय पर संबोधन किया।
इस मौके पर आलमनगर विधानसभा के शोशल मीडिया संयोजक चन्दन कुमार झा ने कहा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस उन भारतवासियों को श्रद्धापूर्वक याद करने का अवसर है, जिनका जीवन देश के बंटवारे की बलि चढ़ गया। श्री झा ने कहा कि आज के दिन भारत को दूसरे टुकड़े के रुप में हम पाकिस्तान का याद कर अपने मां के आंचल के दो टूकड़े किए जाने पर दुख व्यक्त करते हैं।
उन्होंने कहा कि हमें देश की तरक्की और एकता-अखंडता को देखना है तो भाजपा को पुन: केन्द्र में लाना है और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार में भी भाजपा की सरकार लाने हेतु कमल को वोट देकर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बिहार को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना होगा। संयोजक ने कहा कि आज का दिन उन लोगों के कष्ट और संघर्ष की भी याद दिलाता है, जिन्हें विस्थापन का दंश झेलने को मजबूर होना पड़ा। ऐसे सभी लोगों को मेरा शत-शत नमन।
इसके साथ ही मंडल महामंत्री सुबोध चौधरी गणगण,मंडल उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक राजेश कुमार निषाद एवं भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष शालिग्राम भारती आदि ने भी विभिषिका पर अपना-अपना विचार व्यक्त किया।
पंचायती राज्य प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक सह वर्तमान सरपंच मनोज कुमार सिंह एवं पूर्व सरपंच मुकेश सिंह ने सभी साथियों से हर घर तिरंगा फहराने हेतु प्रेरित किया। द्वय ने विभाजन विभिषिका को याद करते हुए बेहद दुखद बताया। जूलूस वन्देमातरम, भारत माता की जय के नारों से गुंजायमान होकर समाप्त हुआ।
मोटर साइकिल जुलूस में निरज कुमार झा, लक्ष्मीकांत रजक,अरविंद ठाकुर,शशिशेखर मिश्रा,राजेश मेहता,शिवनारायण साह,दीपक मेहता,नित्यानंद साह,त्रिपुरारी गुप्ता,जगदीश राम, रंजित मुखिया,विक्रम मंडल,नेपाली राम,देवन गुप्ता,अनुपम कुमारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।
Comments are closed.