बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: ब्रजकिशोर किंडरगार्टन, छपरा के छात्र-छात्राओं ने 25 वीं नेशनल साइबर ओलंपियाड में बेहतर प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रौशन किया है। विद्यालय के छात्र प्रियम कुमार और अग्रज श्रीवास्तव को गोल्ड मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन मिला है।
जयेश, आयरा तौसीफ, रिशु प्रकाश, आराध्या कुमारी, सुफीयान अहमद, सिदरा खान, सानुराज सिंह, अथर्व कश्यप, शुभम कुमार, अर्णव प्रकाश, रुचि रंजन, अनन्या गुप्ता, रिया कुमारी, आलोक रंजन रॉय, पलक प्रिया और अनुष्का रंजन को गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस मिला।
कुल मिलाकर विद्यालय के अठारह छात्र-छात्राओं ने नेशनल साइबर ओलंपियाड में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है।
मेडल जीतने पर ब्रजकिशोर किंडरगार्टन के प्राचार्य श्री मुकेश श्रीवास्तव ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और इस सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों को दिया।
Comments are closed.