बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: परसा।उत्तर पूर्वी भारत का सबसे बड़ा आई हॉस्पिटल मस्तिचक के 18 बर्ष पूर्ण होने पर हॉस्पिटल निदेशक मृत्युंजय तिवारी मुन्ना,चिकित्सक निदेशक डॉ अजित कुमार पोद्दार के नेतृत्व में केक काट कर बर्ष गांठ मनाया गया।तथा लोगो के बीच मिठाई तथा केक खिलाकर मुँह मीठा कराया गया।इस मौके पर हॉस्पिटल परिवार द्वारा जरूरत मंद तथा मरीजो के बीच कंबल का वितरण किया गया।
इस संबंध में हॉस्पिटल परिवार के सदस्य अमित कुमार सिंह ने कहा कि 18 बर्ष पूर्व आज ही के दिन अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्तिचक का गायत्री शक्ति पीठ मस्तिचक में अस्पताल का शुभारंभ किया गया था।आज हॉस्पिटल का 18 बर्ष पूरा होने पर गायत्री शक्ति पीठ मस्तिचक,मस्तिचक हॉस्पिटल तथा नव निर्मित मेडिकल कॉलेज में केक काटा गया।हॉस्पिटल में ऑपरेशन कराने आए मरीजों के बीच डॉ प्रभात,डॉ सुपंथा,डॉ उमर, ज्योति शुक्ला, छाया कुमारी,छबि कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से कंबल का वितरण किया गया।
वही मेडिकल कॉलेज में लगभग दो हजार जरूरत मंदो के बीच परसा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह,प्राचार्य राम किशोर राय,अमित कुमार सिंह,अभिषेक कुमार,राजीव कुमार,बिमल भाई,अमरेंद्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से कंबल का वितरण किया गया।इस मौके पर हॉस्पिटल के बर्ष गाठ मनाने को लेकर शाम में गायत्री परिवार के द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना तथा सांस्कृतिक कार्य क्रम का आयोजन किया गया।जिसमें गायत्री परिवार तथा अखंड ज्योति हॉस्पिटल परिवार के हजारों लोगों ने भाग लिया।
Comments are closed.