बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: एकमा । न्यू बिहार बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के तत्वाधान में सारन बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस एसोसिएशन के अंतर्गत 2023 बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप एवं एस फिजिक्स चैंपियनशिप का आयोजन एकमा के मधुर आशियाना विवाह भवन के प्रांगण में आयोजित हुआ । जिसका उद्घाटन एकमा थाने में स्थापित हुआ पुअनि दिनेश कुमार डॉ अमित कुमार तिवारी अध्यक्ष रतन सिंह सचिव डॉक्टर श्री राम रावत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर नारियल फोड़कर विधिवत उदघाटन किया । इस बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सारण कमिश्नरी के छपरा सीवान गोपालगंज से पधारे सैकड़ों बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने भाग लिया । जिनमें सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक अपनी कला का प्रदर्शन किया ।
जहां दर्शक प्रदर्शन देखकर दंग रह गए तालिया बजाने पर मजबूर हो गए तालिया गड़गड़ाहट एवं वाह वाही से गूंज उठा पूरा परिसर । जहां प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने भी जमकर आनंद लिया साथ ही जब शारीरिक कला का प्रदर्शन देख दर्शक तालियां एवं वाह वही लूटे । वाह वही से प्रतिभागियों का मनोबल और बढ़ गई । जहां अपनी बेहतर प्रदर्शन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी । यह प्रतियोगिता संध्या के 4:00 बजे से लेकर रात्रि के 9:00 बजे तक चली ।
इस बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के चैंपियनशिप में चैंपियन ऑफ चैंपियन मिस्टर सारण निलेश कुमार सिंह को दिया गया । इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पोजिंग करने के लिए तीन बार के मिस्टर वर्ल्ड और वर्तमान मिस्टर एड़ियां राजू खान के द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिए प्रतिभागियों के बीच स्वस्थ शरीर के फायदे पर प्रकाश डाला ।
इस आयोजन में अध्यक्ष अभय सुंदर सचिव विजय कुमार कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह उपाध्यक्ष सूरज भानु गुप्ता महबूब आलम उपा अध्यक्ष अजय कुमार संयुक्त सचिव उपेंद्र कुमार मुकुल कुमार चौधरी अशोक गोस्वामी पटना से पधारे हुए थे। वहीं इस मौके पर मुख्य तिथि के रूप में कामेश्वर मुन्ना सिंह ओम प्रकाश सिंह युवा नेता राजन तिवारी बंटी ओझा रौशन सिंह मंटू सिंह कन्हैया प्रसाद अरविंद सिंह उर्फ मुन्ना गौरव किशन राकेश मिश्रा अविनाश उपाध्याय आदि काफी संख्या में लोगों का भरपूर सहयोग प्राप्त था । इस तरह के आयोजन से आयोजन कर्ता कि चर्चा एकमा के कौने कौने हो रही है।
Comments are closed.