अररिया: इलेक्ट्रॉनिक तराजू से किसानों के साथ ठगी करते रंगे हाथ पकड़ाया व्यवसायी,सूचना मिलने के बाद भी विभाग के अधिकारियों की नहीं टूट रही कुंभकर्णी नींद
फोटो: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में खरीदारी कर ट्रैक्टर पर लोड किया गया मक्का.
बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: भरगामा से अंकित सिंह की रिपोर्ट. / अररिया. जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छोटे से लेकर लगभग सभी बड़े व्यवसायी के द्वारा अवैध तरीके से बिना लाइसेंस के इलेक्ट्रानिक तराजू का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है. इलेक्ट्रानिक तराजू का वजन सही है या नहीं इसको देखने वाला माप तौल विभाग कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है. बताया जाता है कि भरगामा थाना इलाके में किसानों से अनाज खरीद करने वाले अधिकतर व्यवसायी के पास खरीद बिक्री करने तथा तराजू का लाइसेंस नहीं रहने के बावजूद भी धड़ल्ले से किसानों का अनाज खरीदारी कर प्रति क्विंटल पांच से सात किलो वजन की चोरी किया जा रहा है. ताजा मामला भरगामा थाना क्षेत्र के आदिरामपुर पंचायत के वार्ड 06 निवासी एक व्यवसायी से जुड़ा हुआ है.
बता दें कि चार दिनों से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के आदिरामपुर पंचायत के वार्ड 06 निवासी व्यवसायी अशोक शाह का बताया जाता है. वायरल वीडियो में साफ-साफ दिखाई पड़ता है कि व्यवसायी अपने इलेक्ट्रानिक तराजू से मक्के की खरीदारी करने एक किसान के यहां पहुंचा जहां व्यवसायी अपने इलेक्ट्रानिक तराजू से प्रति क्विंटल पांच से सात किलो वजन की चोरी कर रहा था वहां के किसानों ने व्यवसायी को वजन की चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया. वायरल वीडियो में किसानों से अनाज खरीदारी कर बीआर 38 ए 9770 ट्रैक्टर पर लोड किया जा रहा है. वायरल वीडियो में जिस ट्रैक्टर पर मकई खरीदारी कर लोड किया जा रहा है वह ट्रैक्टर व्यवसायी अशोक शाह का बताया जाता है. वायरल वीडियो के संबंध में व्यवसायी अशोक शाह से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो उनके कारोबारी का नहीं है. वहीं इस संबंध में माप तौल विभाग के इंस्पेक्टर संदीप कुमार मंडल ने बताया कि उन्हें भी किसी ने यह वीडियो उपलब्ध करवाया है. बताया कि वायरल वीडियो का सत्यापन किया जा रहा है.
इसके बाद व्यवसायी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस तरीके से धांधली किए जाने पर किसानों ने रोष जताया कि छोटे से लेकर लगभग सभी बड़े व्यवसायी के द्वारा अवैध तरीके से बिना लाइसेंस के इलेक्ट्रानिक तराजू का उपयोग किया जा रहा है,तथा अधिकतर व्यवसायी के पास खरीद बिक्री करने का लाइसेंस नहीं रहने के बावजूद भी धड़ल्ले से किसानों का अनाज खरीदारी कर प्रति क्विंटल पांच से सात किलो वजन की चोरी किया जा रहा है. लेकिन,विभाग उक्त अवैध व्यवसायी पर अंकुश लगाने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रहे हैं. इस संबंध में फारबिसगंज एसडीएम शैलजा पांडेय ने बताया कि वीडियो का सत्यापन किया जा रहा है. वीडियो सत्यापन होने के बाद उक्त कारोबारी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
Comments are closed.