सारण: महापंचायत बुलाकर ग्रामीणों ने गांव के बीच स्थापित भारत पेट्रोलियम गैस के बॉटलिंग प्लांट हटाने का किया मांग…
महापंचायत बुलाकर ग्रामीणों ने गांव के बीच स्थापित भारत पेट्रोलियम गैस के बॉटलिंग प्लांट हटाने का किया मांग
फोटो 07 ग्रामीणों की जूती भीड़
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: अमनौर(सारण) प्रखंड के धरहरा खुर्द पंचायत के खोरीपाकड़ खर्ग गाँव के बीच भारत पेट्रोलियम गैस के बॉटलिंग प्लांट के बिरुद्ध ग्रामीण हुए एकजूट।गांव के ब्रह्म स्थान के परिसर में सोमवार की संध्या ग्रामीणों ने एक महापंचायत बुलाई।
जिसमे गांव के जनप्रतिनिधियों से लेकर सैकड़ो आम लोग शामिल हुए।बैठक की अध्यक्षता सरपँच प्रतिनिधि मनोज सिंह ने किया।
ग्रामीणों का आरोप है की छल से गांव के बीच अनैतिक रूप से भारत पेट्रोलियम गैस के बोटलिंग प्लांट स्थापित कर दिया गया।जिससे गाँव में हमेशा दहशत में लोग जीने को मजबूर है। जिस तरह 14 सितंबर की रात मे गैस प्लांट मे आग लगी पुरे गाँव मे आफरा तफरी का माहौल बन गया था।कई लोग घरों के छत से कूद गए तो कई लोग भय से चीत्कार मार कर रो रहे थे। गाँव के सभी बच्चों से लेकर वृद्ध तक गाँव छोड़कर अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे थे. वही फायर ब्रिगेड मौक़े पर पहुँच कर आग पर काबू पाया।ग्रामीणों ने एक स्वर में गैस प्लांट को गांव से हटाने की माँग किया।
कई बार प्लांट के बिरुद्ध अधिकारियों के पास आवेदन लिखा पर कोई परिणाम नही निकला।जिससे आक्रोशित होकर गाँव के लोंगो ने एक महापंचायत बुलाकर गैस प्लांट को हटाने के लिए एक बड़ी आंदोलन खड़ा करने का निर्णय लिया।अब सवाल यह उठता है की गाँव के बीच मे गैस प्लांट लगाने की अनुमति प्रशासन तथा सरकार के द्वारा कैसे दिया गया. जबकि किसी भी तरह का प्लांट गाँव के बीचोबीच नहीं लगता है. गाँव के बीचोबीच इस गैस प्लांट का बनना प्रशासन पर सवाल खड़ा करता है.
जबकि गाँव के लोंगो ने बताया की शुरू मे गाँव के लोंगो को यह कहकर गुमराह किया गया की यहाँ बिस्कुट एवं अगरबत्ती की फैक्ट्री लग रही है।इस मौके पर मुख्य रूप से राजद प्रखण्ड अध्यक्ष मुन्ना चौहान,जाप नेता मनीष सिंह विशाल, पूर्व जिला पार्षद अमरेंद्र बैठा उर्फ मुन्ना,,हरिंद्र ठाकुर,मानबोध सिंह,विजेश कुमार,दीपक तांती,सुरेश महतो, सुरजीत कुमार सिंह,संजय सिंह समेत सैकड़ो ग्रामीण शामिल थे।
Comments are closed.