भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव।मंगलवार को भाजपा भागलपुर के द्वारा तिलकामांझी स्तिथ रिफ्यूजी कॉलोनी मे नागरिकता अधिनियम क़ानून के संकल्प को साकार करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार का हार्दिक धन्यवाद कार्यक्रम मे अबीर ग़ुलाल खेलकर लड्डू वितरण किया गया जिसका नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की नागरिकता संशोधन कानून के लागू होने से भारत में रह रहे लाखों शरणार्थियों को संबल मिलेगा और वे अधिकारपूर्वक अपने उद्गम देश भारत में निवास कर सकेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में सीएए पर कानून लाने का वादा किया था जिसे लागू कर यह संकल्प पूरा किया है।नरेंद्र मोदी जी हमेशा से मानवीय प्रतिबद्धताओं के प्रति सकारात्मक रहे हैं।
नागरिकता संशोधन क़ानून भी उसी प्रतिबद्धता को दोहराता है।इस कानून के माध्यम से दशकों से पीड़ित शरणार्थियों को सम्मानजनक जीवन मिलेगा और नागरिकता अधिकार से उनके सांस्कृतिक, भाषिक, सामाजिक पहचान की रक्षा होगी।भाजपा ने अपने घोषणा पत्र के वायदों को पूरा कर मोदी की गारंटी को पूरा किया है।जिला महामंत्री अभय घोष सोनू ने कहा की मैं उन तमाम गैर भारतीयों को बधाई देता हूं जो हमारे देश के विकास में हमारे साथ थे पर कई वर्षों से भारतीय नागरिकता मिलने का इंतजार कर रहे थे।जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने कहा की इस कानून के माध्यम से दशकों से पीड़ित शरणार्थियों को सम्मानजनक जीवन व उनके मूल्यों की रक्षा भी होगी।
इस अवसर पर लोकसभा सह संयोजक प्रणव दास,रितेश घोष,ज्ञानदीप मंडल,विनीत भगत,मोना तिवारी,सोनू कुमार सिंह,चंदू शाह, अशोक सरकार, असीम पल शुभारंभ राजवंशी, राजेश शाह,सुलोकन राजवंशी, लखाई राजवंशी, गोविंद राजवंशी, गणेश राजवंशी, कार्तिक बर्मन,मिथुन दास, संजय दा, अनीता सिंह गौरी दास,काजली देवी,सुवांधा राजवंशी, सत्यम सिंह, बटु मालाकार,सुजीत राजवंशी, बलराम राजवंशी आदि नागरिकों ने मिलकर नरेन्द्र मोदी व अमित साह को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।
Comments are closed.