बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क मशरक।
परिवहन विभाग ने यातायात नियमों में सख्ती और बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वालों लगाम कसने की तैयारी शुरू कर दी है।
इसी क्रम में मशरक थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौंक और अम्बेडकर चौंक पर कैमरे लगाए जाएंगे।इसकी जानकारी सारण डीटीओ शंकर शरण ओमी ने दी उन्होंने बताया कि जिले में विधि व्यवस्था और अवैध वाहन चालकों पर नकेल कसने के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है।अब चालान कैमरे में कैद वाहन के नंबर के आधार पर कटेगा।
उन्होंने बताया कि इस कड़ी में सारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र और छपरा नगर निगम क्षेत्र से सटी मुख्य सड़कों के चौंक चौराहे और शहर में कैमरे लगानें की कवायद शुरू कर हो रहीं हैं। उन्होंने कहा कि नगर थाना क्षेत्र के बाइपास चौंक पेट्रोल पंप के पास, मशरक थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौंक और अम्बेडकर चौंक, सोनपुर थाना क्षेत्र के शिव वचन चौंक और डोरीगंज थाना क्षेत्र के झंडा चौक पर कैमरे लगाएंगे जाएंगे।