Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

 

हमने पुरानी ख़बरों को archive पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archive.biharnewslive.com पर जाएँ।

सारण: मुल्क और बिहार की हिफाजत को ले कारवान -ए – इत्तेहाद : मंत्री…

957

 

बिहार के मुसलमानों का हमदर्द और रहनुमा है नीतीश कुमार : खालिद अनवर

 

बिहार न्यूज़ लाइव सरन डेस्क:  छपरा l मुल्क और बिहार को बचाने व नीतीश कुमार के सोच को लेकर करवान – ए – इत्तेहाद का कारवां मंगलवार को छपरा पहुंचने पर महागठबंधन सरकार के नेताओं व मुस्लिम समाज के लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया l स्थानीय पेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम को सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने संबोधित करते हुए कहा कि देश और बिहार को बचाने के लिए सुबे बिहार में करवान -ए- इत्तेहाद व भाईचारा चलाया जा रहा है, जिसका मकसद बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के सोच,अमन- भाईचारा का पैगाम को गांव-गांव तक पहुंचना है और केंद्र सरकार द्वारा मुसलमानों के साथ की जरा साजिशों को पर्दाफाश करना है l मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि नीतीश कुमार ऐसी शख्सियत है जिन्होंने मिल्लत और मोहब्बत के साथ बिहार को चलाने का काम किया है, आज देश और बिहार संकट में है, ऐसी स्थिति में अमन और भाईचारा को बढ़ाने की जरूरत है l पेक्षागृह के सभागार में मुस्लिम समुदाय को संबोधित करते हुए कहां कि जिस तरह भाजपा सरकार द्वारा मुसलमानों के साथ साजिश की जा रही है, इसके लिए समाज में जज्बा और उत्साह पैदा करना होगा l उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार की पहचान दुनिया में है, मुल्क को बचाने के लिए नीतीश कुमार ने तमाम विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने का काम किया है l इस कारवां के मकसद को मुस्लिम समुदाय को समझने की जरूरत है, भाजपा सरकार देश के संविधान, पूर्वजों के इतिहास को मिटाने के प्रति आमादा है l

 

इस अवसर पर
कारवान -ए – इत्तेहाद व भाईचारा के संयोजक एमएलसी खालिद अनवर ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार पार्लियामेंट को हाईजैक कर मुल्क को बर्बाद करने की साजिश रच रही है, हमारी संस्कृति को खत्म कर कर दी जाएगी, इसके लिए नीतीश कुमार की सोच के तहत कारवान -ए – इत्तेहाद व भाईचारा के पैगाम को गांव-गाँव तक पहुंचने की जरूरत है l

यह अभियान इसलिए चलाया जा रहा है, ताकि भाजपा की नापाक इरादों के साजिश को रोका जा सके l उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अंग्रेजों ने जो रास्ता अपनाया था, ठीक उसी तरह भाजपा की सरकार चल रही है l ऐसी स्थिति में हम सबों को मंथन करने और समझने की जरूरत है l एमएलसी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि अंग्रेजों को बिहार की जमीन वालों ने खदेरा था l भाजपा यदि यह समझती है कि मुसलमान को जलील करके सत्ता पर काबिज रहेंगे, यह गलतफहमी में नहीं रहे, बिहार के आम -आवाम ने बड़ी-बड़ी ताकतों को उखाड़ फेका हैं l अपने संबोधन में उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के मुसलमान ताने देने वाली कॉम नहीं है बल्कि इंसानों पर अत्याचार रोकने वाली कौम है l नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ सरकार में रहकर भी मुसलमानों की हिफाजत की है l

 

इस अवसर पर मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष सलीम परवेज ने मुस्लिम समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया आर में दिन का काम करें, इस्लाम के रास्ते पर चलने वाले को कामयाबी जरूर मिलती है l श्री परवेज ने अपने संबोधन में मदरसा की बुनियादी ढांचा को मजबूत करने और बुनियादी ढाँचा को बेहतर बनने पर बोल दिया l

 

 

सलीम परवेज ने नीतीश कुमार के सोच की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसके लिए मुसलमान को आगे आने की जरूरत है,और समाज में जज्बा और उत्साह जगाने की भी जरूरत है l सलीम परवेज ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि आने वाले आगामी चुनाव में नीतीश कुमार जैसे शख्सियत को और मजबूत करने की जरूरत है l हम सभी मुसलमान को ऐसा संकल्प ले की नीतीश कुमार के शासन में जिस तरह मुसलमान ने महफूज को महसूस किया है,

 

ऐसे ही सोच को समाज के सभी मुसलमान को अवगत कराने की जरूरत है l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी गुलाम गौस ने कारवान -ए – इत्तेहाद के उद्देश्यों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला और नीतीश कुमार के उद्देश्य se अवगत कराया l इस अवसर पर
शियावक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अफजल अब्बास ने संबोधित किया l कार्यक्रम के अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने किया l

 

कार्यक्रम में सैयद नज्मल होदा,जावेद अब्बास पप्पी,जदयू जिला प्रवक्ता मोहम्मद फिरोज,गुड्डू खान,नवी अहमद,गुलाम गौस राइन,सागर नौशेरवान, शकीला बानो,मो0 परवेज, इमरान अंसारी, सदाब अलाम मुन्नू,ई0 कमाल अशरफ,वसीम अकरम, कारी आफ़ताब छपर्वी, मौला
ना रजबूल कादरी, अमजद अली, फैयाज आलम,सदाम हुसैन, अरसालान खान, राशिद आलम मोनू, चाँद खान,मकबूल हसन इत्यादि उपस्थित थे l

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More