* महिलाएं लेकर आई कावड़ यात्रा
* गाजे बाजे के साथ किया शिव अभिषेक
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थगुरु पुष्कर राज में स्थित जोगणिया धाम का 16वां स्थापना दिवस शनिवार को भक्तिभाव व धूमधाम से मनाया गया। 51 महिलाओं की कलश यात्रा के साथ धार्मिक अनुष्ठान किये गये । जिसमें बड़ी संख्या महिलाएँ व पुरुषों ने ने भाग लिया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं जोगणिया धाम मंदिर परिसर में ही शिव परिवार पर एक लोटा जल शिवलिंग पर अर्पित किया ।
जोगणिया धाम मंदिर में सातू बहनों मंदिर है जिसके उपासक भंवरलाल पुजारी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार उपासक पुजारी द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों के साथ साथ मानव सेवा के कार्य किया जाता हैं। मंदिर के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन सामग्री से लेकर कपड़े तक उपलब्ध करवाए जाते हैं। जरुरतमंद महिलाओं को आर्थिक मदद भी की जाती है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए समय समय पर सिलाई प्रशिक्षण शिविर भी लगाए जाते हैं। वर्तमान में सिलाई प्रशिक्षण शिविर लगाया गया, जिसमें प्रशिक्षणार्थी पचास महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई मशीन भी दी गई।
कोरोना काल में भी जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री दी गई। उपासक भंवरलाल पुजारी द्वारा ट्रस्ट के माध्यम से भी समाज सेवा के अनेक कार्य किए जा रहे हैं। उपासक भंवरलाल पुजारी ज्योतिष के विद्वान भी हैं। उनके द्वारा समय समय पर भविष्यवाणियाँ भी की जाती रही हैं , जो सटीक रही है। उपासक द्वारा अपनी की ओर से तिथि पंचांग छपवा कर नि:शुल्क बांटे जाते है । जोगणिया धाम मंदिर की ओर से रामदेवरा मेले में भण्डारे का आयोजन भी किया जाता है ।