बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर में महात्मा ज्योतिबा फुले की 197 वीं जयंती गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ।
पुष्कर के गनाहेडा तिराहे पर महात्मा ज्योतिबा फुले माता सावित्री बाई फुले के बने राष्ट्रीय स्मारक पर फुले सर्किल विकास समिति ,मालियान नवयुवक मंडल सहित नगर के विभिन्न संगठनों ने सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की ।
सभी अग्रिम संगठनों द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर माला पहनाकर और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की । इस मौक़े पर नगरपालिका पालिकाध्यक्ष कमल पाठक फुले विकास समिति के अध्यक्ष तारा चंद गहलोत मालियांन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष सीताराम सतरावला,बंटी गहलोत, सूरजमल दग्दी ,अजय सैनी के अलावा पार्षद रोहन बाकोलिया ,धर्मेंद्र नागौरा,शंभू चौहान , भाजपा नेता राजेंद्र महावर ,शेष करण दग्दी, युवा कांग्रेस नेता संजय दग्दी ,बाबूलाल दग्दी, राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश सचिव दामोदर मुखिया ,नंदू पंवार , ओम नाथ ,गिरिराज गुजरिया ,सत्य नारायण भाटी आदि कई लोग मौजूद थे।
उपस्थित लोगों ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले सामाजिक क्रांति के अग्रदूत माना और कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने देश के लिए काफी सराहनीय कार्य किया है ।सभी ने उनके बताए मार्गदर्शन पर चलने की सीख ली ।
Comments are closed.