भागलपुर ,बिहार न्यूज लाईव।रविवार को मुस्लिम हाई स्कूल के हॉल में मुहर्रम त्यौहार को लेकर सेंट्रल मोहर्रम कमेटी की बैठक हुई। द बैठक की अध्यक्षता सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के कार्यकारी संयोजक शहाबुद्दीन वर्दी खान ने की एवं संचालन सह संयोजक महबूब आलम व धन्यवाद ज्ञापन सह संयोजक मोहम्मद तकी अहमद जावेद ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रशासन की ओर से सदर अनुमंडल पदाधिकारी भागलपुर,पुलिस प्रशासन की ओर से सिटी डीएसपी भागलपुर एवं सभी अखाड़े के खलीफा मोहल्ले के अध्यक्ष एवं सचिव ने बैठक में भाग लिया।
बैठक में सभी खलीफा ने अपने अपने इलाके का समस्या रखा। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत और जलजमाव की निकासी एवं साफ-सफाई कराया जाए ताकि हम लोगों को अखाड़ा ले जाने में असवारी ना हो सभी एरिया में आज कर्म आंबाडे के पास अपने-अपने थाना द्वारा प्रशासन को रहना अनिवार्य किया जाए साथ में जो भी अखाड़ा जिस डेरिया से गुजरता हो उस थाना के अधिकारी अपने अधिकारी के साथ में लगाया जाता है इस बैठक में उपस्थित दुर्गा पूजा समिति के लोग काली पूजा समिति के लोग एवं विषहरी पूजा समिति के लोग भी उपस्थित हुए साथ ही साथ जिला शांति समिति के सभी सदस्य उपस्थित हुए भागलपुर के तमाम इमामबाड़ा के खलीफा ने खासकर लोदीपुर इसाक चक लालूचक की परेशानियां सबसे ज्यादा उत्पन्न हुई है!
इसलिए कि भोलानाथ पुल के नीचे पानी जो भरा रहता है उसमें अखाड़ा लाने में बहुत सारी परेशानियां उत्पन्न होती है पैकर भाइयों का विशेष चर्चा उत्पन्न हुआ कि शहर के विभिन्न एरिया में जाने वाले पैकर भाई से निवेदन करते हुए सेंट्रल मोहर्रम कमेटी यह कार्यकारिणी संयोजक वर्दी खान कहा कि हमारी नजर सब पर है। सेंटर मोहर्रम कमेटी सभी पर नजर रखती है।
कहा कि सभी ध्यान दें कि अपना अखाड़ा अपमान और शांति के साथ मनाएं।सह संयोजक एवं डिप्टी मेयर सलाउद्दीन अहसन ने कहा कि भागलपुर अमन और शांति सद्भाव में विश्वास रखता है। संरक्षक डॉक्टर मजहर अख्तर शकील ने कहा कि पिछले 12 साल से सेंटर मोहर्रम कमेटी अपने सभी खलीफा उसे मिलकर उनकी समस्या को सुनकर काम करती है ।
प्रोफेसर एजाज अली रोज ने कहा कि भागलपुर को सभी धर्म का सम्मान एक साथ मिलता है वह दुर्गा पूजा या विषहरी पूजा हो या काली पूजा हो हम सब भाइयों मिलकर सभी त्यौहार मनाते हैं।
बैठक में सलाउद्दीनअहसन, डॉ मजहर अब्दुल शकील, एजाज अली रोज महबूब आलम,मो तकी अहमद जावेद, पिंटू कलाकार,जिनी हमीदी, निजाहत अंसारी, जुम्मन अंसारी,अब्दुल करीम, सैयद जिया उल हक, भोला खान, मुन्ना खान,भगवान यादव, भोला यादव, जीजा हुसैन, जयंत आचार्य, अनी खान, वार्ड पार्षद अनिल पासवान, विनय सिन्हा, रेनू सिंह, इंदु कुमारी, आसिफ खान आदि मौजूद थे।
|
Comments are closed.