भागलपुर ,बिहार न्यूज़ लाईव। रविवार को किलाघाट मुर्तजा अली दरगाह मेला मैदान में सेंट्रल मोहर्रम कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी संयोजक शहाबुद्दीन वर्दी खान ने एवं मंच संचालन सह संयोजक महबूब आलम ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉक्टर फारूक अली, डॉक्टर मजार अख्तर शकील मौजूद थे।धन्यवाद ज्ञापन मो तकी अहमद जावेद ने किया। बैठक में सभी मोहल्ले के खलीफा एवं मोहल्ले की जिम्मेदार ने अपने अपने विचार रखे और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। जिनमें इशाकचक के अखाड़े के खलीफा ने कहा भोलानाथ पुल की सफाई अनिवार्य है क्योंकि अखाड़े उस होकर आएंगे।
लालूचक के खलीफा ने कहा जर्जर सड़क के कारण अखाड़े निकालने में दिक्कत होगी। लोदीपुर के खलीफा ने कहा यह सभी अखाड़े रोड में जर्जर बिजली के तार लगे हैं उसको लेकर कभी भी घटना हो सकती है। सराय किला घाट के सेक्रेटरी ने महादेव सिंह कॉलेज होते हुए सराय रोड तक सड़क की जर्जर को देखते हुए ठीक कराने की मांग की है। बैठक में पैकर की समस्याओं को लेकर अनी खान ने विस्तार से अपनी चर्चा करते हुए कहा कि रिकाबगंज में सड़क और एवं नाले की स्थिति खराब है। गंदे पानी रोड पर चल रहे हैं ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए वर्दी खान ने कहा कि सेंट्रल मोहर्रम कमेटी की अगली बैठक 23 जुलाई को मुस्लिम हाई स्कूल के हॉल में होगी। जिसमें सभी मोहल्ले के खलीफा एवं जिम्मेदार को बुलाने के लिए पत्र भेजा जाएगा बैठक का समय 3:30 बजे रखी गई ।
मौके पर प्रोफेसर एजाज अली रोज ,भोला खान, मिंटू कलाकार ,जिम्मी हमीदी ,आसिफ खान ,टाइगर खान ,सद्दाम राजा निजामत अंसारी ,अब्दुल करीम जुम्मन अंसारी ,सैयद जियाउल हक, इम्तियाज उल हक ,मोहम्मद मिराजुल ,एवं वार्ड पार्षद अशोक राय वार्ड पार्षद राजकुमार यादव एवं ततारपुर के थाना प्रभारी साथ में विभिन्न मोहल्लों के खलीफा और सदर की उपस्थिति रही।
Comments are closed.