Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

छपरा :सीएम आगमण को लेकर प्रशासन कर रही है चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी

202

- sponsored -

 

 

सीएम आगमण को लेकर प्रशासन कर रही है चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी

समाहरणालय परिसर दिखेंगे चका-चक, सभा कक्ष भी नए लुक के साथ रहेगी सुसज्जित

- Sponsored -

छपरा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जोर-शोर से तैयारी की जा रही है, सभी विभागों को अपडेट किया जा रहा है, अधूरे कार्यों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है, सीएम के आगमन वाले प्रखंडों में सभी अधूरे योजनाओं को पूरा करने को लेकर पूरा प्रशासनिक महकमा लगा हुआ है l

आगामी 8 जनवरी को मुख्यमंत्री का आगमण प्रगति यात्रा के तहत सारण में होगा, जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है l मिली जानकारी के अनुसार सीएम आगमन पर जिला के कई प्रखंड में कार्यक्रम है, जिसमें राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल तथा बीएससी नर्सिंग कॉलेज का भी उद्घाटन शामिल है l इसके अलावा मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन के बाद सीएम का काफिला विशेन टोला में छः लेन सड़क एवं रिविलगंज शेरपुर बाईपास का नक्शा का भी अवलोकन करेंगे l मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गरखा प्रखंड के महम्मदा वार्ड संख्या 6 में जीविका दीदी के द्वारा संचालित तालाब का भी उद्घाटन करेंगे, साथ हीं सीएम द्वारा तालाब में मछली का जीरा भी छोड़ा जाएगा l

 

इसके अतिरिक्त सारण समाहरणालय के सभा कक्ष में समीक्षा बैठक करेंगे, इसके बाद सीएम का काफिला सीधे एकमा के लिए प्रस्थान करेगी,जहां फ्लाईओवर का शिलान्यास कार्यक्रम है l प्रगति यात्रा को लेकर डीएम अमन समीर एवं एसपी डॉक्टर कुमार आशीष जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ गरखा प्रखंड के मोहम्मदा में पोखरा एवं विशेन टोला में 6 लेंन तथा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया गया l प्रशासनिक स्तर से मिली जानकारी के अनुसार मौसम माकूल नहीं रहने पर मुख्यमंत्री का काफिला सड़क मार्ग से जेपी सेतु होते हुए डोरीगंज के रास्ते महम्मदा पहुंचेंगे l यह वैकल्पिक मार्ग होगा, जिला प्रशासन द्वारा इसका भी निरीक्षण किया गया l सीएम आगमन को लेकर ममता के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 199 को मॉडल केंद्र बनाया जा रहा है l आईसीडीएस द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र को सुसज्जित किया जा रहा है और रंग -रोगन भी कराई जा रही है l सीएम द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के तहत चार छात्राओं को चेक देने का भी कार्यक्रम है l इधर मुख्यमंत्री का गरखा प्रखंड के मोहम्मदा में आगमन को लेकर गांव की सूरत बदली जा रही है, जिससे ग्रामीणों में काफी उत्साह है l यहां पर आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर विद्यालय, उप स्वास्थ्य केंद्र, खेल मैदान,चौपाल चबूतरा एवं छठ घाट आदि को चकाचक किया जा रहा है,रात दिन काम लगा हुआ है l

प्रगति यात्रा को लेकर एसडीओ सदर लक्ष्मण तिवारी ने प्राईवेट विद्यालय के संचालकों के साथ भी बैठक किया l और मुख्यमंत्री आगमन से संबंधित रूट चार्ट के बारे में भी विद्यालय संचालकों की जानकारी दी l एसडीओ ने मुख्यमंत्री आगमन की जानकारी अभिभावकों को भी देने की बात कही गई है l इस दौरान प्राईवेट स्कूल के संचालको ने भी अपनी समस्या से एसडीओ को अवगत कराया l प्रगति यात्रा से कई प्रखंडों की सूरत बदल रही है, जिसको लेकर ग्रामीणों में चर्चा व्याप्त है l मुख्यमंत्री आगमन को लेकर आईसीडीएस, जीविका, पशुपालन, कृषि शिक्षा,स्वास्थ्य एवं मत्स्य विभाग बड़ी तैयारी में जुटी हुई है l क्योंकि मुख्यमंत्री का नजर सबसे ज्यादा इन्हीं विभागों पर रहता है, ऐसी स्थिति में विभाग द्वारा बेहतर तैयारी करना स्वाभाविक है l बहरहाल प्रगति यात्रा को लेकर डीएम और एसपी फूल प्रूफ तैयारी में लगे हुए हैं, चाक -चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है l सीएम आगमण के दौरान कहीं कोई व्यवधान न हो, इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूरा-पूरा ख्याल रखा जा रहा है l

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More