Bihar News Live Desk: निगम प्रशासन ने शिकायत निवारण को ले कंट्रोल रूम का किया उद्घाटन
उद्घाटन समारोह में महापौर उप महापौर व नगर आयुक्त ने किया शिरकत
फोटो कंट्रोल रूम का उद्घाटन करते पदाधिकारी व अन्य
छपरा l शहर के जनहित को ध्यान मे देखते हुये महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता द्वारा सभी शिकायत का निवारण के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना किया गया l शहर वासी अन्य समस्याओं के अलावा जल- जमाव जैसी समस्या का निवारण 5 से 6 घंटे में निपटारा होगा l
महापौर ने जनता दरबार लगाने पर भी चर्चा किया l उन्होंने कहा कि
प्रत्येक मंगलवार को 11 बजे से 4 बजे तक जनता दरबार लगाया जायेगा, और सभी लोगों की समस्याओं का निदान करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा l इस अवसर पर
उप महापौर रागिनी कुमारी ने शहर की जनता से समस्या को देखते हुये कहा कि नगर निगम प्रशासन का यह बेहतर प्रयास है, इससे मेरा शहर और भी सुंदर दिखेगा l जबकि नगर आयुक्त ने कहा कि इसका संचालन कट्रोल रूम द्वारा किया जायेगा l सभी जनता की समस्या का निदान करने के लिए महापौर के द्वारा ये कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है, और हम सब मिलकर कार्य करेंगे, छपरा शहर का विकास भी दिखेगा l कार्यक्रम मे सभी मिडिया बंधु, नगर निगम पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे l
Comments are closed.