* 108 शिवालयों का अभिषेक किया जाएगा
*1000 घरों में यात्रा के दौरान यज्ञ किया जाएगा
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर से गायत्री परिवार द्वारा चौरासी की यात्रा का शुभारम्भ 12 अगस्त को किया जा रहा है ।यह यात्रा गायत्री परिवार द्वारा प्रति वर्ष निकाली जाती है । जिसका नाम तीर्थ चेतना जागृति है ।
जो कि यह यात्रा पुष्कर के आस-पास में चौरासी कोस में पौराणिक तीर्थों को शामिल करते हुए की जाती हैं । जिसमें गायत्री परिवार के दूर दराज़ से क़रीब 700 साधक इस यात्रा में शामिल होंगे । जिसकी तैयारियाँ को लेकर मंगलवार को कार्यालय जॉन प्रभारी घनश्याम पालीवाल की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता आयोजित की गई । पालीवाल ने बताया प्रतिवर्ष इस यात्रा को निकालने का मक़सद युवा पीढ़ी को तीर्थ के प्रति जागरूक करना है ।पालीवाल ने बताया कि यह यात्रा शनिवार को प्रातः पुष्कर के वराह घाट से शुरू की जायेगी ।
यात्रा मुख्य बाज़ार होते हुए विश्व विख्यात ब्रह्मा मंदिर जायेगी । कार्यक्रम के प्रभारी सीताराम पारीक ने बताया कि यात्रा में गायत्री परिवार का रथ होगा । ब्रह्मा मंदिर पर दर्शन व रथ की पूजा अर्चना की जायेगी । यह यात्रा पाँच दिनों की होगी ।गायत्री शक्ति पीठ कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुरेश वैष्णव ने बताया कि यात्रा के पाँच दिनों में जगह जगह एक हज़ार से ज़्यादा यज्ञ किये जायेगे साथ ही मार्ग में आने वाले शिवालयों का शिवाभिषेक भी किया जाएगा । यह यात्रा तीन भागों में शुरू होगी ।
प्रथम भाग में क़रीब सात सौ गायत्री परिवार के साधक भाग ले रहे हैं । दूसरे भाग में गाड़ियाँ होगी तथा तीसरे भाग बड़े वाहन होगे ,जिसमें पूजा व हवन सामग्री होंगी । जो यात्रा के दौरान रास्ते में पड़ने वाले घरों में यज्ञ किया जायेगा ।जो क़रीब एक हज़ार घरों में हवन किये जाने का है। वैष्णव ने बताया कि हवन करने से वायुमंडल की शुद्धि होती हैं । महेंद्र कडैल के अनुसार यात्रा नॉद थावला, मझेवला, बूढ़ा पुष्कर तीर्थ में रात्रि विश्राम होगा । यात्रा की पुनः पुष्कर 16 अगस्त को पुष्कर वराह घाट पर पूर्ण होगी ।
Comments are closed.