Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

छपरा:समूह लोकगीत और नृत्य ने श्रोताओं को झूमाया तो शास्त्रीय संगीत ने कलाकारों की प्रतिभा को किया सामने दो दिवसीय युवा महोत्सव के पहले दिन दर्शकों की अपार भीड़ जुटी ,कुर्सी भी पड़ गए कम आज दूसरे दिन भारतीय वाद्य वादन प्रतियोगिता होगी, कई कलाकार लेंगे भाग

682

- sponsored -

छपरा सिटी:जिला स्तरीय दो दिवसीय युवा महोत्सव के पहले दिन सारण के कलाकारों ने खूब समां बांधा। समूह लोकगीत से लेकर समूह नृत्य तक की शानदार प्रस्तुति की। शास्त्रीय संगीत और नृत्य के भी दमदार बयार बहे। छपरा नगर निगम क्षेत्र के एकता भवन में  दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 2022 कार्यक्रम की शुरुआत हुई।  महोत्सव का शुभारंभ उप विकास आयुक्त अमित कुमार, एडीएम डॉ गगन,सदर एसडीओ अरुण कुमार सिंह,सदर  डीसीएलआर पुष्पेश कुमार,   एएसडीएम आर्शी शाहीन, जिला युवा पदाधिकारी मयंक भदौरिया, मार्केटिंग अफसर मनीषा कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर  किया।

*सारण के कलाकार देश का मान सम्मान बढ़ा रहे, एडीएम ने ऑन द स्पॉट किया पुरस्कृत*

इस अवसर पर डीडीसी  ने  कहा कि जिस तरह से कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी है वह काबिले तारीफ है उन्होंने जिला स्तरीय युवा महोत्सव में भाग ले रहे सभी कलाकारों को चयनित विधा में बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रोत्सहित किया। एडीएम डॉ गगन आम दर्शकों के साथ-साथ कलाकारों से डायरेक्ट इंटरेक्ट हुए और युवा महोत्सव को लेकर कई सवाल पूछ डालें और 500 का नगद पुरस्कार सही जवाब देने वाले को दिया। उन्होंने कहा कि सारण की धरती सांस्कृतिक रूप से भरा पूरा है। अभी की स्थिति में यहां के कलाकारों ने राज्य स्तर से लेकर देश स्तर तक अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने यह भी कहा कि युवा महोत्सव के आयोजन से आगे बढ़ने के लिए युवाओं को बेहतर प्लेटफार्म मिलता है उन्होंने युवाओं को आगे बढ़ने के कई खींच दिए।  महोत्सव में सामूहिक नृत्य सहित कई विधाओं में युवाओं का प्रदर्शन देखने लायक था।

 

 

- Sponsored -

*पहले दिन यह हुई प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम के पाले पेंटिंग, मूर्तिकला, हस्तशिल्प और छायाचित्र प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। इसके बाद विभिन्न विद्याओं में प्रतियोगिता शुरू हुई। पहले दिन लगभग 40 कलाकारों ने ने अपनी-अपनी विधा में परफॉर्म कर दर्शकों की तालिया बटोरी। पहले दिन समूह गायन,लोक गीत एकल, लोक कथा,समूह लोक नृत्य, लघु नाटक व शास्त्रीय नृत्य  का युवाओं ने  प्रस्तुति किया।
*इनकी रही शानदार प्रस्तुति वैसे तो पहले दिन विधाओं से संबंधित कार्यक्रम था लेकिन सबसे अधिक लोगों ने लोकगीत और लोक नृत्य पसंद किया।समूह लोक नृत्य में अनिशा एंड ग्रुप , मुस्कान एंड ग्रुप सहित अन्य कलाकारों ने भाग लिया। अंजली,आयुषी,बजरंगी श्रीवास्तव, आकाश कुमार,प्राची, मनीष कुमार,कृष कुमार, शहनाई में मोहम्मद पंजतन, लोक गायन में लक्ष्मी, ममता,वरुण, उजाला,रौनक रतन,अनीश अनु ने दर्शकों की खूब ताली बटोरी। राजनन्दिनी, प्राची सिंह,प्रिंस कुमार,सुधा कुमारी,भूमिका सिंह,राजश्री  व अन्य ने शानदार प्रदर्शन किया।

 

*यह थे निर्णायक मंडल में प्रतिभागियों के राज्य स्तर के चयन के लिए निर्णायक मंडल कर रहा था। इनमें पंडित राम प्रकाश मिश्र, राजेश कुमार मिश्रा, राजेश चंद्र मिश्रा, महेश स्वर्णकार, प्रियंका कुमारी,सत्येन्द्र दूरदर्शी, मेहदी शॉ, अशोक कुमार, जहांगीर खान,राजू कुमार महतो शामिल थे। जानकारी हो सदस्य  कला, संस्कृतिद्वारा जिला  व  राज्य स्तर पर युवा उत्सव आयोजन के परिपेक्ष्य में कलाकारों में से विधावार सभी विधाओं में सर्वश्रेष्ट प्रतिभागियों  का चयन करेंगे।  प्रत्येक विधा से प्रथम स्थान पर चयनित प्रतिभागियों को आगामी वर्ष  में  आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा।राष्ट्रीय स्तर पर युवा महोत्सव  आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के पहले दिन मंच का शानदार संचालन संजय भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर डीपीओ धनंजय पासवान, सदर सीडीपीओ जया कुमारी, सदर  एमओ मनीषा सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

*आज इन विधाओं में होगी प्रतियोगिता

युवा महोत्सव के दूसरे दिन यानी 30 नवंबर को भारतीय वाद्य वादन मसलन सितार, गिटार, बांसुरी ,तबला ,वीणा ,मृदंगम, वायलिन ,सारंगी, सरोद, शहनाई ,पखावज ,हारमोनियम आदि से संबंधित वादन प्रतियोगिता होगी जबकि वक्तृत्व प्रतियोगिता में भी एक दर्जन प्रतिभागी शामिल होंगे। प्रतियोगिता सुबह 10:00 बजे से आरंभ होगी।

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More