छपरा :शनिवार को भूगोल विभाग, राजेंद्र कॉलेज के तत्वावधान में विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। वक्ता डॉ. अनुपम कुमार सिंह ने कहा कि प्रतिवर्ष 16 सितंबर को ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में यह मनाया जाता है। यह दिन हमारे ग्रह पृथ्वी की सुरक्षा में ओजोन परत द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है।
ओजोन परत, मुख्य रूप से ट्राइऑक्सीजन अणुओं (O3) से बनी है, जो सूर्य से हानिकारक पराबैंगनी (यूवी) किरणों के खिलाफ एक ढाल के रूप में कार्य करती है। इस वर्ष विश्व ओजोन दिवस का विषय न केवल ओजोन परत की रक्षा करने बल्कि जलवायु परिवर्तन को कम करने में मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देता है।
प्राचार्य ने इस तरह के कार्यक्रमों हेतु अपनी शुभकामना प्रेषित की है। इस अवसर पर शिक्षक सुनीता कुमारी, नेहा कुमारी, एम रहमान, भावेश कुमार सहित सपना, ऋतिक, नेहाल, काजल, बिट्टू, शिप्रा, निधि, कविता, हर्षित, सुहानी आदि कई छात्र उपस्थित थे।