छपरा:लायंस क्लब ऑफ़ छपरा की अनूठी पहल: 25 से अधिक स्ट्रीट वेंडरों को मिला निःशुल्क कमर्शियल गैस सिलेंडर
छपरा:लायंस क्लब ऑफ़ छपरा द्वारा आज सीपीएस कैंपस में आयोजित कार्यक्रम में गरीब स्ट्रीट वेंडरों को निःशुल्क कमर्शियल गैस सिलेंडर वितरित किए गए। यह महत्वपूर्ण आयोजन भारत पेट्रोलियम ओम इंटरप्राइजेज भारत गैस एजेंसी के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीपीएस सारण के श्री धनंजय पासवान रहे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. हरेंद्र सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्देश्य गरीब स्ट्रीट वेंडरों को सशक्त बनाना और उन्हें व्यावसायिक सहायता प्रदान करना था, जिसे लायंस क्लब ऑफ़ छपरा ने पूरे समर्पण के साथ निभाया।
अतिथियों में डॉ. मकेश्वर चौधरी, लायन विक्की आनंद, लायन सुशील वर्मा, वार्ड पार्षद 16 संतोष कुमार मंटू, वार्ड पार्षद 35 श्याम जी, अजय जी और ओम एंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर अभिषेक ने अपने विचार साझा किए। सभी ने इस पहल की सराहना की और लायंस क्लब के निरंतर सामाजिक योगदान की प्रशंसा की।
कार्यक्रम का संचालन और लाभार्थियों को प्रशिक्षण देने का कार्य डॉ. मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन डॉ. विकाश कुमार सिंह ने की, और धन्यवाद ज्ञापन क्लब के सचिव लायन राकेश मिश्रा द्वारा दिया गया।
इस आयोजन में 25 से अधिक स्ट्रीट वेंडरों को कमर्शियल सिलेंडर वितरित किए गए, जिससे वे अपने व्यवसाय को और अधिक कुशलता से चला सकें। लायंस क्लब ऑफ़ छपरा अपने सामाजिक कार्यों के लिए सदैव जाना जाता है, और यह आयोजन भी उसी दिशा में एक और सफल कदम था।
Comments are closed.