फोटो बैठक करते महापौर व अन्य
छपरा l महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता द्वारा दिवाली एवं महापर्व छठ पूजा को देखते हुए शहर के सभी चिन्हित छठ घाट की ससमय सफाई कराने का निर्देश दिया l छठ पूजा को लेकर नगर निगम द्वारा आयोजित बैठक में सभी वार्ड के सफाई निरीक्षक एवं सफाई एजेंसी को यह आदेश दिया गया I उन्होंने कहा कि सभी घाटों के रास्तो में पोल पर स्ट्रीट लाइट लगाने एवं मरम्मती हेतु लाइट के नोडल पदाधिकारी अभय कुमार को आदेश दिया I
वहीं घाटों की सफाई एवं छठ व्रतियों के जाने को लेकर सुगम रास्ता बनाने के लिए सभी सफाई निरीक्षक एवं सफाई एजेंसी को आदेश दिया गया I छठ पूजा को देखते हुए घाटों के रूट में नालो के ऊपर स्लैब टुटा या ख़राब होगा तो उसके बदलने का भी आदेश दिया गया I
बैठक में विद्यायक डॉ. सी.एन. गुप्ता द्वारा बताया गया कि सभी घाटों में साफ- सफाई, स्ट्रीट लाइट, एवं महिलओं के लिए ड्रेस चेंजिंग रूम की स्थापना करने हेतु सम्बंधित पदाधिकारी को आदेश दिया गया I
बैठक में लिए गए निर्णय के आदेश के आलोक में नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय द्वारा बैठक में ही संबधित कर्मी एवं पदाधिकारी को कहा कि इस कार्य को यथा शीघ्र कराकर कार्यालय को सूचित करेंगे I जबकि
उप महापौर रागनी देवी द्वारा बताया गया कि पिछले साल जिस तरह से शहर के सभी घाटों की सफाई कराया गया था l इस साल और सुंदर तरीके से करना सुनिचित करेंगे I
शहर के सभी 30 छठ घाट की सफाई कराने हेतु नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय ने टीम को गठित कर दिया गया I जिसके लिए नोडल पदाधिकारी उप नगर आयुक्त को आदेश दिया गया l गठित टीम के माध्यम से शहर के 30 छठ घाटों की सफाई करा कर कार्यालय को सूचित करेंगे I जिसमें अजायब गंज घाट, ब्रह्मपुर नदी रेलवे घाट, 50 नंबर ढाला घाट, श्री घाट, काली घाट, सतघरवा घाट, सीढ़ी घाट एवं रावल टोला घाट
आदि को सफाई ससमय कराया जायगा I
महापौर का कहना है कि इस बार शहर के लोगों को सुविधा हेतु मैं हमेशा तत्पर रहूँगा , सफाई से सम्बंधित समस्या के लिए आवेदन के साथ कंट्रोल रूम के नम्बर 1800 345 6641 पर संपर्क कर सफाई का कार्य करा सकते है I
बैठक में विद्यायक डॉ सी. एन. गुप्ता,नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय, उप नगर अजीत कुमार, स्वछता पदाधिकारी, संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, सिटी मैनेजर, वेद प्रकाश वर्णवाल,सिटी मिशन मैनेजर, सुधीर कुमार हिमांशु,लिपिक दीपक कुमार सफाई निरीक्षक, असगर अली, अखिलेश राय, राजनाथ राय तथा चंद्रमोहन यादव आदि मौजूद थे I
Comments are closed.