दो आयु वर्ग में उपविजेता जबकि एक आयु वर्ग में तृतीय स्थान ब्रॉन्ज मेडल
छपरा:दरभंगा में आयोजित 6 दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर जिला विद्यालय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता के तीनो आयु वर्ग में सारण के बेटियो ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पदक प्राप्त किया । बालिका अंडर 17 एवम बालिका अंडर 19 में उपविजेता ट्रॉफी एवम सिल्वर मेडल प्राप्त किया वही बालिका अंडर 14 आयु वर्ग में तृतीय स्थान की ट्रॉफी के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इसके लिए इस आयु वर्ग में एकलव्य टीम को पराजित किया। अंडर 17 के फाइनल में पहुंची सारण टीम की टक्कर सिवान एवम अंडर 19 में सारण एवम एकलव्य के बीच फाइनल मैच हुआ।
दोनो ही ग्रुप में सारण उपविजेता रहा। जिला स्कूली खेल हैंडबॉल संयोजक संजय कुमार सिंह ने बताया कि सारण टीम में संत जलेश्वर एकेडमी लौवा बनियापुर एवम राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक के अधिकांश खिलाड़ी शामिल थे जिसमें कई राष्ट्रीय खिलाड़ी थे। इसके अलावे रामदेव मध्य विद्यालय , उच्च विद्यालय महुली चकहन सहित अन्य विद्यालय की छात्राएं शामिल थी।
पूरी टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन लीग सहित क्वार्टर एवम सेमीफाइनल में किया। बालिका अंडर 14 की टीम मैनेजर रामदेव मध्य विद्यालय मशरक की शिक्षिका शिवानी सिंह टीम कोच राष्ट्रीय खिलाड़ी राष्ट्रीय खिलाड़ी अंजली कुमारी , बालिका अंडर 17 में संत जलेश्वर एकेडमी के शिक्षक सह राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक कुमार सिंह जबकि कोच कन्या मध्य विद्यालय बेनौत एकमा के शिक्षक जितेंद्र कुमार पांडेय , बालिका अंडर 19 के टीम मैनेजर बीएसएम ग्लोबल स्कूल मशरक के कोच राष्ट्रीय खिलाड़ी राजा कुमार सिंह एवम प्रशिक्षक राष्ट्रीय खिलाड़ी पुष्पा कुमारी थी।
सारण स्कूली बालिका हैंडबॉल खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर संत जलेश्वर एकेडमी के संरक्षक विधानपर्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय, निदेशक इंदु राय , जिला खेल पदाधिकारी मो शमीम अंसारी , प्राचार्य अनुपमा मिश्रा, राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार , कृष्णमोहन सिंह , डा हरेंद्र सिंह , मुखिया अजीत सिंह , राकेश कुमार सिंह , ठाकुर विनोद सिंह अप्पू जी, राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश कुमार सिंह , प्रिंस कुमार , डॉ जितेंद्र सिंह , कुंदन कुमार , खुर्शीद आलम सहित अन्य ने बधाई दी है।
टीम में शामिल खिलाड़ियों में अंडर 14 में अर्चना कुमारी , गुड्डी कुमारी, खुशी कुमारी , प्रिया कुमारी , सोनी कुमारी , रीमा कुमारी , करिश्मा कुमारी, नेहा कुमारी , मुस्कान कुमारी, पूजा कुमारी, आर्या सिंह , राज अंजनी बालिका अंडर 17 में निधि कुमारी , तृप्ति कुमारी, रागिनी कुमारी , सिमरन कुमारी, खुशी कुमारी , आदिति, दीपशिखा कुमारी, अंजली, नसीमा परवीन, आलिशा खातून , कल्पना कुमारी , साक्षी कुमारी जबकि अंडर 19 बालिका में मुस्कान कुमारी, रिया कुमारी, मनीषा कुमारी, शबाना खातून, खुशबू कुमारी, खुशी कुमारी , दूजा कुमारी , सुनीता, रिंकी कुमारी, गुड़िया कुमारी, नेहा कुमारी शामिल थी।
Comments are closed.