छपरा :सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के पूर्व छात्र रह चुके शक्ति सिंह को विद्यालय की ओर से किया गया सम्मानित
छपरा :सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में स्कूल की तरफ से राष्ट्रीय खिलाड़ी शक्ति सिंह को प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय के सचिव सुरेश सिंह एवम शिक्षिकाओं की तरफ से स्कूल में बच्चों के बीच शाल एवं नारियल देखकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर सारण जिला वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव एवं बिहार वेटलिफ्टिंग संगठन के अध्यक्ष सारण जिला खेल के सुरेश सिंह की तरफ से भी शक्ति सिंह को सम्मानित किया गया|
शक्ति सिंह बिहार सरकार में खेल के कोटे से उन्हें सरकारी नौकरी भी मिली है खेल के प्रति समर्पण एवं जुनून के लिए इस अवसर पर शक्ति सिंह द्वारा भी विद्यालय के बच्चों एवं बच्चियों को मोटिवेट किया गया और कहा कि आज के परिवेश में छात्रों को अपने पढाई पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यक्ता है और मोबाइल, इंटरनेट और सोशल मीडिया से दूरी रखनी होगी ताकि पढाई अच्छी तरह से हो सके और उन्होंने ये भी कहा कि पढ़ाई के साथ साथ अपने इच्छा अनुसार खेल भी जरूरी है। वही इस अवसर में विद्यालय के शिक्षक सहित कई गणमान्य लोग उपस्तित रहे।
Comments are closed.