*छत्रपति शिवाजी की धूम-धाम मनायी गई जयंती
*शिवाजी द्वारा स्थापित मां काली के मंदिर को भव्य बनाने का लिया संकल्प*
*शिवाजी की भव्य प्रतिमा लगाने की उठी मांग*
बिहार न्यूज़ लाइव वाराणसी डेस्क: वाराणसी|छत्रपति शिवाजी की जयंती अधिवक्ताओ ने सोमवार की सुबह धुमधाम से मनाया ।अधिवक्ता शिवाजी द्वारा स्थापित दक्षिणमुखी कालीजी के मन्दिर पर इकट्ठा हुये।कालीजी के मन्दिर को तोरण द्वार से सजाया गया था ।मन्दिर के अन्दर शिवाजी महाराज का भव्य कट आउट रख कर अधिवक्ताओ ने कट आउट पर माल्यापर्ण कर शिवाजी को याद किया।माल्यापर्ण करने वालो मे सेंट्रल बार अध्यक्ष मुरली सिंह ,बनारस बार के पुर्व अध्यक्ष राजेश मिश्रा, पुर्व महामंत्री नित्यानन्द राय ,सेट्रल बार के पुर्व महामंत्री अश्वनि राय,विनोद पांडे भैयाजी ,राजेश तिवारी,दीपक राय कान्हा आदि प्रमुख थे।अधिवक्ताओ ने संकल्प लिया कि काशी मे शिवाजी के प्रवास से जुङी स्मृतियो को सहेजा जायेगा इस निमित्त बनारस बार के पुर्व महामंत्री नित्यानन्द राय व मैथिली समाज के महामंत्री गौतम झा ने मोदी और योगीजी को ट्वीट कर काशी मे छत्रपति शिवाजी महाराज की भब्य प्रतिमा स्थापित करने की मांग किया है।इस मांग को अधिवक्ता नगर आयुक्त व कमिश्नर वाराणसी से लिखित रूप मे पहले ही कर चुके है।
अधिवक्ताओ ने लिखित रुप से मय प्रमाण अधिकारियो को बताया किशिवाजी महाराज का काशी से आत्मीय लगाव रहा है वे अपने जीवनकाल मे क ई बार काशी आये थे।
एक बार जब वे पुरखो का श्राद्ध करने काशी आये थे तो पुरोहितो ने रास्ते के बाधाओ को दुर करने के लिये दक्षिणमुखी कालीजी की प्रतिमा स्थापित करने की राय दी।इस पर शिवाजी महाराज ने भोजुबीर मुहल्ले मे हरधाम कोठी जो टैगोर खानदान की है के सामने पंचकोशी मार्ग पर दक्षिणमुखी कालीजी की प्रतिमा स्थापित कर दी।यह कालीजी की मंदिर आजकल मकान नम्बर एस 25/215पंचकोशी मार्ग भोजुबीर मे स्थित है।
अधिवक्ताओ की मांग है कि इसी कालीजी के मन्दिर के प्रांगण मे या पंचकोश मार्ग पर या शिवाजी के नाम के अनुरुप किसी भब्य चौराहे पर उनकी प्रतिमा स्थापित की जाय।लिखित रूप से मांग करने वालो मे बनारस बार के पुर्व महामंत्री नित्यानन्द राय,विनोद पांडे भैयाजी,बनारस बार के वर्तमान प्रबंध समिति सदस्य मिलिन्द श्रीवास्तव,राजेश तिवारी मैथिल समाज के गौतम झा प्रमुख थे।
Comments are closed.