*मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया अपना मताधिकार का उपयोग
*मुख्यमंत्री ने जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किए
बिहार न्यूज़ लाईव जयपुर डेस्क: । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लोकसभा चुनाव में शुक्रवार को यहां अपने मताधिकार का उपयोग किया।
शर्मा ने सुबह जगतपुरा गेटोर रोड़ सिद्धार्थ नगर स्थित नवोदय महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में स्थापित मतदान केन्द्र पर अपना वोट डाला। इस अवसर पर उनकी पत्नी गीता शर्मा ने भी अपना मत डाला। इस मौके शर्मा ने वहां उनसे मिले कार्यकर्ताओं से बात भी की।मुख्यमंत्री ने जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन भी किए और प्रदेश की शांति एवं समृद्धि की कामना की।
*सतीश पूनियां ने किया मताधिकार का उपयोग
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा के हरियाणा प्रदेश लोकसभा प्रभारी डा सतीश पूनियां ने लोकसभा चुनाव में यहां अपना मताधिकार का उपयोग किया। डा पूनियां ने रानी सतीनगर में बाइट फ्यूचर स्कूल में स्थित मतदान केन्द्र में पत्नी मोहिनी पूनियां, पुत्र महीप पूनियां के साथ अपना वोट डाला। मतदान के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि देशभर में भाजपा-एनडीए 400 पार, भाजपा 370 और राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीटें भाजपा जीतेंगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। इस अवसर पर उन्होंने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में वोट करने की अपील की।
*मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने किया मतदान
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने लोकसभा चुनाव में आज सुबह यहां अपने मताधिकार का उपयोग किया। गुप्ता ने महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, गांधी नगर स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 53 पहुंचकर मतदान किया। इस दौरान गुप्ता ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की अपील भी की।
*पायलट एवं डोटासरा ने लोकसभा चुनाव में किया मतदान
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने लोकसभा चुनाव में शुक्रवार को अपने मताधिकार का उपयोग किया। पायलट ने सुबह करीब दस बजे जयपुर में सी स्कीम सरदार पटेल मार्ग स्थित रेजीडेन्सी स्कूल में स्थापित मतदान केन्द्र में अपना वोट डाला।
इसके बाद वह कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए टोंक एवं सवाईमाधोपुर के लिए रवाना हो गए। इसी तरह डोटासरा ने सीकर जिले में सुतोद पंचायत में कृपाराम की ढाणी में स्थित मतदान केन्द्र पर सुबह करीब साढ़े दस बजे परिवार के साथ अपना वोट डाला।
Comments are closed.