प्रस्तावित योजनाएँ जिसकी मुख्यमंत्री कर सकते है घोषणा
• एनएच-19 का ब्रह्मपुर से विशुनपुरा तक 7 मीटर की जगह 10 मीटर चौड़ा एलिवेटेड रोड, लागत 80 करोड़ रुपये।
• खैरा-बिंदटोलिया, 7.5 किलोमीटर नाला सहित पथ का निर्माण
• 43 करोड़ रुपये की लागत से 3.4 किलोमीटर मेडिकल कॉलेज मार्ग का विकास।
• 4.76 करोड़ रुपये की लागत से हवाई अड्डे के रनवे पट्टी और टैक्सीवे का विस्तार।
• सांसद रुडी लगातार इन योजनाओं के लिए पहल करते रहे है
• इन योजनाओं से परिवहन, स्वास्थ्य और अधोसंरचना के क्षेत्र में व्यापक सुधार के साथ समग्र बिहार के विकास को गति मिलेगी।
सारण, 05 जनवरी 2025। मुख्यमंत्री 8 जनवरी को अपनी प्रगति यात्रा के दौरान सारण जिले को कई महत्वपूर्ण योजनाओं की सौगात दे सकते हैं। इन प्रस्तावित योजनाओं से जिले की कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य और अधोसंरचना में व्यापक सुधार होगा, जिससे समग्र बिहार के विकास को नई गति मिलेगी। पहले ही मुख्यमंत्री सारण और गोपालगंज के बीच यातायात को सुगम और तेज बनाने के लिए बाकरपुर-डुमरियाघाट फोर लेन सड़क परियोजना की सौगात दे चुके है। इस संदर्भ में स्थानीय सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि यह परियोजना कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगी।
जिला के समग्र विकास के लिए प्रस्तावित योजनाओं में ब्रह्मपुर से विशुनपुरा एनएच-19 का चौड़ीकरण और एलिवेटेड सड़क निर्माण जिसकी पहल सांसद रुडी ने की है। यह 80 करोड़ रुपये की लागत से 7 मीटर की जगह 10 मीटर चौड़ी एलिवेटेड सड़क का निर्माण प्रस्तावित है। इसके अलावा खैरा-बिंदटोलिया के बीच नाला सहित 7.5 किलोमीटर लंबे मार्ग का निर्माण, मेडिकल कॉलेज मके लिए 43 करोड़ रुपये की लागत से 3.4 किलोमीटर लंबे मार्ग जिससे मेडिकल कॉलेज तक पहुंच सुगम होगी, शामिल है।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री 5. 4.76 करोड़ रुपये की लागत से छपरा हवाई अड्डे के रनवे पट्टी और टैक्सीवे के विस्तार की भी घोषणा कर सकते है जिसके लिए सांसद लगातार पहल करते रहे है। इससे हवाई अड्डे के बुनियादी ढांचे में सुधार। सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रुडी ने इन परियोजनाओं के संदर्भ में कहा कि यह सारण के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बाकरपुर-डुमरियाघाट फोर लेन सड़क की सौगात पहले ही दे चुके हैं और आगामी यात्रा के दौरान इन प्रस्तावित योजनाओं की घोषणा की संभावना है।
सांसद रुडी ने कहा, इन परियोजनाओं के लिए मैंने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री से लगातार पहल की है। मुझे पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री सारण की जनता की अपेक्षाओं को पूरा करेंगे और विकास की इन बड़ी योजनाओं को साकार करेंगे। सांसद ने बताया कि इन योजनाओं से सारण जिले में परिवहन, स्वास्थ्य और अधोसंरचना के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और यातायात सुविधाओं में सुधार, स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए अधोसंरचना का सशक्तिकरण के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा और स्थानीय निवासियों के जीवन स्तर में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि इससे सारण को राज्य और देश में एक नई पहचान मिलेगी। यह न केवल जिले बल्कि समग्र बिहार के विकास की गति को भी तेज करेगा।
Comments are closed.