गोपालगंज: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों के लोकप्रिय नेता के साथ भारत के भविष्य हैं प्रमोद कुमार पटेल प्रदेश महासचिव !
बिहार न्यूज़ लाइव गोपालगंज संवाददाता दीपक कुमार दुबे की रिपोर्ट / गोपालगंज, आज एक कार्यक्रम में बिहार प्रदेश जनता दल यू के प्रदेश महासचिव वह पूर्व जिला पार्षद प्रमोद कुमार पटेल ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी देश स्तर पर विपक्षी दलों के लोकप्रिय नेता के साथ हैं भारत के भविष्य के रूप में दिख रहे हैं। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों को एकजुट करने और संविधान में दिए गए हर नागरिक को वोट के अधिकार की रक्षा के लिए एवं भारत की सुरक्षा के लिए देश के सभी विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं, विकास पुरुष श्री नीतीश कुमार जेपी आंदोलन के सच्चे सिपाही के साथ ही जेपी के सच्चे अनुयाई भी है । श्री कुमार जेपी, लोहिया, कर्पूरी, गांधी, अंबेडकर , सरदार पटेल और अमर शहीद जगदेव बाबू के विचारों को लेकर 18 वर्षों से बिहार के विकास के साथ देश की तरक्की के लिए काम करते आ रहे हैं, अब पूरा देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकल्प के रूप में श्री नीतीश कुमार जी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाह है । प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार पटेल ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार ही नहीं देश स्तर पर महागठबंधन के नेता के रूप में लोकप्रिय हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी क्षेत्रीय दलों के नेताओं में सबसे ज्यादा अनुभवी है , केंद्र में अनेकों विभागों के मंत्री रह चुके हैं और बिहार में लगातार आठवीं बार मुख्यमंत्री के रूप में जनता की सेवा और राज्य का विकास कर रहे हैं। पूर्व जिला पार्षद प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार पटेल ने कहां की आज देश की हालत बद से बदतर होती जा रही है । श्री पटेल ने कहा की ज्योति बा फुले कहे थे कि विद्या विना मति गई, मति बिना नीति गई, नीति बिना गति गई, गति बिना वित गया, वित्त बिना शूद्र सताए गए। इतने अनर्थ एक अविद्या ने किए। अर्थात शिक्षा मनुष्य के लिए महत्वपूर्ण है। शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के समान है। जिसे सोचने की विवेक नही होती हैं।
आज देश में सबसे ज्यादा परेशान मिडिल क्लास है। मंहगाई दिन वो दिन बढ़ती जा रही है । गरीब और गरीब होते जा रहा है। चंद मुठ्ठी भर कुछ लोग देश को आर्थिक गुलाम करते जा रहे है।
अंबेडकर साहब ने संविधान में वोट का अधिकार तो दे दिया परंतु आज साधारण और गरीब आदमी लोकतंत्र का मजाक बनते जा रहा है, लोकतंत्र पर धन तंत्र कब्जा करते जा रहा है।
Comments are closed.