बिहार न्यूज़ लाइव मुंगेर डेस्क: मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट / लल्लू पोखर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को विक्रम संवत 2081के आगमन पर स्कूली बच्चों ने झांकियां निकाली. पथ संचलन के माध्यम बच्चों ने भारतीय नव साल आगमन का संदेश दिया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर विद्यालय के प्रधानाचार्य जयंत कुमार चौधरी, विभाग प्रमुख मुंगेर सतीश कुमार सिंह सह प्रमुख राजेश कुमार प्रबंध कारिणी समिति के संरक्षक दिनेश कुमार शर्मा तथा विद्यालय के सचिव डॉ राकेश मोहन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उपस्थित भैया बहनों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य जयंत कुमार चौधरी ने कहा संपूर्ण विश्व रामराज्य की ओर अग्रसर है.
जीव मात्र का कल्याण ही राम राज्य है वही, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश कुमार सिंह ने भारतीय नव वर्ष की विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामना देते हुए कहा विक्रम संवत ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी रहा है .हम आक्रांताओं से निरंतर जूझते हुए परम वैभव को प्राप्त करने की कोशिश में लग रहे हैं . राजेश कुमार ने कहा हमारा भारत हिंदू राष्ट्र है हिंदू अर्थात संपूर्ण जीव मात्र का कल्याण करने वाला.
संरक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने कहा युधिष्ठिर का राज्याभिषेक भगवान श्री राम का राज्याभिषेक स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा आर्य समाज की स्थापना तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ चालक डॉक्टर केशव बलिराम अंबेडकर ने भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना इसी दिन की थी.
कार्यक्रम में सुभाष कुमार अवसष्टा, सुनीता कुमारी, काव्या, श्वेता, निभा, पूर्णिमा ,शिप्रा, अनिल कुमार सिंह, संजीव कुमार चौधरी, मनीष कुमार, पंकज कुमार सहित सैकड़ो भैया बहनों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया.
Comments are closed.