देश के प्रथम राष्ट्रपति की जयंती समारोह की तैयारी में जुटे चित्रांश
कायस्थ परिवार से जुड़े सदस्यों की बैठक संपन्न
छपरा : देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ.राजेंद्र प्रसाद की जयंती समारोह की तैयारी में कायस्थ परिवार से जुड़े चित्रांश जुट गए है।इस समारोह को लेकर अपनी बैठक में संस्था के संस्थापक सदस्यों ने एक व्यापक योजना बनाई है जिसे कार्यान्वित करने एवं सही अर्थों में धरातल पर उतरने के लिए कई अहम निर्णय।लिए है।
कायस्थ परिवार के संस्थापक वरीय सदस्य राजेश कुमार सिन्हा उर्फ मिंटू की अध्यक्षता में स्थानीय आशीर्वाद मार्केट कॉम्लेक्स के सभागार में संपन्न बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्व की भांति इस वर्ष यानी 3 दिसंबर को डॉ.,राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई जाएगी ।साथ ही,उसी दिन वार्षिक चित्रांश सम्मान समारोह 2024 भी आयोजित किया जाएगा जिसकी रूपरेखा बैठक में ही तय कर ली गई ।
बैठक की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए संस्थापक सदस्य ई.अभिजीत श्रीवास्तव ने बैठक के औचित्य पर सविस्तार प्रकाश डाला।विगत वर्षों।के कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए कुछ नए प्रयोग एवं सुझावों को भी शेयर किया गया तथा सभी ने विचारोपरांत अपनी सहमति दी।
संस्थापक सदस्य एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला संयोजक प्रिंस राज ने कार्यक्रम में गरिमामय व्यक्तियों को अतिथि के रूप में आमंत्रित करने का प्रस्ताव रखा।जबकि कायस्थ परिवार के वरिष्ठ सलाहकर डॉ.विद्या भूषण श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में सभी समितियों से जुड़े चित्रांशों को आमंत्रित करने का सुझाव दिया।
इस बैठक में सदस्यता शुल्क निर्धारित करने,कार्यक्रम समिति गठित करने,सम्मानित होने वाले चित्रांशों की संख्या निर्धारित करने आदि प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्णय लिया गया।
बैठक में अजय कुमार सहाय,मनीष कुमार सिन्हा,राजेश कुमार वर्मा,भूपेश नंदन ने भी आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
Comments are closed.