बिहार न्यूज़ लाइव हाजीपुर डेस्क: डॉ० संजय (हाजीपुर)- स्थानीय पुल घाट स्थित केंद्रीय चित्रगुप्त मंदिर समिति की बैठक नगर के सूरजदेव मेमोरियल स्कूल में हुई जिसकी अध्यक्षता हाजीपुर नगर परिषद के पूर्व उप सभापति,विजय कुमार ‘विजय लाला’ ने की।
इस बैठक में आगामी 14 नवंबर 2023 को श्री चित्रगुप्त भगवान की पूजा बड़े ही धूमधाम से करने,बंधु-बांधव भोज करने तथा चित्रगुप्त मंदिर के विकास और सौन्दर्यीकरण करने पर निर्णय लिया गया।इस अवसर पर अध्यक्षीय संबोधन में विजय लाला ने संगठन पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए कहा कि चित्रगुप्त पूजा और मंदिर के विकास के लिए हमारी एकता और सहयोग की जरूरत है। जदयू के राष्ट्रीय सचिव, संजय वर्मा ने चित्रगुप्त मंदिर एवं सामुदायिक भवन के विकास पर चर्चा की और मंदिर कमिटी के विस्तार पर बल दिया।इस अवसर पर राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष, मोतिहारी लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी, विनोद कुमार श्रीवास्तव ने चित्रगुप्त पूजा के माध्यम से समाज के सभी लोगों को जोड़ने की बात कही और मंदिर के विकास में अपने स्तर से हर संभव सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया।
इस अवसर पर जिले के कई प्रखंडों से काफी संख्या में चित्राशों ने भाग लिया।इस बैठक में सुरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव,रविंद्र रतन, हेमलता वर्मा, डॉक्टर प्रवीण कुमार, डॉक्टर चंचल सुमन, मिथिलेश कुमार सिंहा,अमरदीप फूलन, अधिवक्ता,मनोज सिन्हा,राजकुमार दिवाकर,डॉ रंजन,चुन्नू श्रीवास्तव, उत्तम माथुर,नवल सिंहा, ललन श्रीवास्तव,कल्याण वर्मा,जयप्रकाश मुन्ना,सुनील वर्मा,मधु, अशोक नेता, सुनील कुमार गुड्डू,उमेश श्रीवास्तव, दीपक मुखिया, राजीव रंजन, पंकज सिंहा, विजय,अतुल शक्ति ,संजीव कुमार सिन्हा, सुनील कुमार, सुशील कुमार,कमरेंद्र श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव,अखिलेश श्रीवास्तव, विजय विनीत,अश्वनी, सुशील श्रीवास्तव, विकास कुमार, राजीव कुमार,सहित काफी संख्या में चित्रांश उपस्थित थे।
धन्यवाद ज्ञापन चित्रगुप्त मंदिर समिति के वर्तमान अध्यक्ष,मनोज सिन्हा ने जिले से आए हुए चित्रांशों के प्रति आभार व्यक्त की। बैठक के अंत में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि के अवसर पर सभी चित्रांशों ने उनके तेलचित्र पर पुष्प अर्पित की एवं उनके कृतियों को स्मरण किया।
Comments are closed.