भागलपुर ,बिहार न्यूज लाईव। शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, पुलिस अधीक्षक नवगछिया पीके झा, नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग सीटी एसपी राज एवं संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। बैठक में निर्वाचन कार्य हेतु वाहनों की उपलब्धता पर चर्चा के दौरान बताया गया कि जिले में 3132 वाहनों की आवश्यकता है।इसके लिए 6000 वाहन मालिकों से सहमति हेतु नोटिस किया गया है।
नोटिस की तमिला के लिए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी थाना अपने चौकीदार के माध्यम से नोटिस का तमिला कारावें। साथ ही वहां के प्रकार एवं अद्यतन स्थिति का प्रतिवेदन प्राप्त करेंगे साथ ही मतदान प्रारंभ होने से 72 घंटा पूर्व वाहन उपलब्ध करा देने की सहमति पत्र प्राप्त कर लेंगे। वैसे वाहन मालिक जिन्होंने चुनाव कार्य हेतु अपना वाहन उपलब्ध करा देने की सहमति प्रदान कर देते हैं, उनके वाहनों को जप्त नहीं किया जाएगा। तीन दिनों के अंदर प्रतिवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिए।
बलनरेबलिटी उत्पन्न करने वाले 1859 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया। जबकि 797 को बॉन्ड डाउन किया गया है। तीनों अनुमंडल दंडाधिकारी तथा तीनों अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को चार दिनों के अंदर शत प्रतिशत बॉन्ड डाउन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसके लिए उन्हें पूर्व से ही अपने एवं अपने गारंटर का आधार कार्ड एवं संपत्ति का ब्यौरा लेकर सूचना चौकीदार के माध्यम से दिलवा देने हेतु निर्देशित किया गया। सीसीए के तहत भागलपुर के 26 एवं नवगछिया के 08 व्यक्तियों को थाना बदर किया गया। उनकी उपस्थिति का सीसीटीवी फुटेज देखने का निर्देशित किया गया। 107 के अंतर्गत सदर में 7983, कहलगांव में 5032 एवं नवगछिया में 5000 लोगों को चिन्हित किया गया है। जिनमें से लगभग 9000 लोगों से बॉन्ड डाउन कराया जा चुका है।
जिलाधिकारी ने इसे भी चार दिनों के अंदर शत प्रतिशत बॉन्ड डाउन करने का निर्देश दिए। आर्म्स के संदर्भ में बताया गया कि 579 शस्त्र जमा कराए गए हैं, जिनमें नवगछिया के 101 शामिल है। बताया गया कि कुछ लोगों ने गन हाउस में अपने शस्त्र जमा कराए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान जिला दंडाधिकारी के आदेश के बिना शास्त्र रिलीज नहीं करेंगे। बताया गया कि जिले में कुल 2645 आर्म्स हैं।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विगत दिनों में 3672 लीटर शराब की जब्ती की गई है। नाका संचालित रखने के संदर्भ में जिलाधिकारी ने बताया कि वहां एक प्रभार पंजी संधारित किया जाए जिस पर ड्यूटी ज्वाइन करने एवं छोड़ने के समय पदाधिकारी का हस्ताक्षर एवं समय अंकित रहे उन्होंने कहा कि प्रखंड में सेक्टर मूविंग रजिस्टर संधारित रहे।
Comments are closed.