राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर रमेश सिंह कुशवाहा का हुआ नागरिक अभिनंदन
बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क: मैरवा – राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पहली बार मैरवा आए जीरादेई के पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा का भव्य स्वागत एवं नागरिक अभिनंदन के साथ अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा की रालोजद बिहार के विकास का प्रतीक बनकर उभरने वाला है सम्राट अशोक की जयंती के बाद पूरे प्रदेश में रालोजद के नीतियों एवं सिद्धांतों की चर्चा की गई जिसे प्रदेश भर में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं लाखों की संख्या में आमजन जुड़ गए हैं !
उन्होंने कहा कि 28 से 30 अप्रैल के बीच राजगीर में पार्टी का चिंतन शिविर लगने जा रहा है जिसमें बिहार समस्याओं में रोजगार स्वास्थ्य शिक्षा अपराध विषयों पर समीक्षा की जाएगी उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल से पार्टी ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है आज छपरा से मैरवा आने के क्रम में देखा गया कि जदयू का केवल पोस्टर भर रह गया है सभी कार्यकर्ता एवं लोग रालोजद से जुड़ चुके हैं बिहार की वर्तमान सरकार से आमजन ऊब चुके हैं सरकार का हर तंत्र फेल हो चुका है या यूं कहें कि विभागो पर सरकार की पकड़ ढीली हो गई है जनता की समस्याओं को छोड़ कोई कुर्सी बचा रहा है
तो कोई अपना गला बचा रहा है उन्होंने मैरवा की धरती को अपनी जन्म धरती कहते हुए कहा कि बिहार के विकास के साथ-साथ इस क्षेत्र के विकास उनका जीवन का लक्ष्य है सभा को संबोधित करने वालों में मैरवा व्यवसाई रमाकांत प्रसाद रालोजद नेत्री स्मृति कुमुद मिंटू प्रसाद राज बोल सिंह संयोजक ओमप्रकाश कुशवाहा विजय सिंह कुशवाहा जयप्रकाश यादव सहित अन्य लोग थे संचालन सभा का संचालन ओमप्रकाश जायसवाल ने किया!
Comments are closed.