बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क: अकबरनगर::रविवार को दिनभर बादल छाए रहने के बाद देर शाम से शुरू हुई बारिश का सिलसिला सोमवार को भी दिन भर जारी रहा। रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी मध्यम बारिश की वजह से हर जगह पानी पानी हो गया है। दिनभर बारिश का दौर चलने की वजह से लोग जरूरी काम की वजह से ही बाहर निकले अधिकांश लोग घरों में ही दुबके रहे। मानसून में औसत से कम वर्षा होने की वजह से सूखे की आहट से परेशान धान के किसान के लिए बारिश थोड़ी बहुत खुशहाली भरा साबित हो रहा है।
सोमवार को मौसम का मिजाज सुबह से ही बदला रहा। उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को झमाझम बारिश होने से बड़ी राहत मिली। झूमकर बादल के बरसने से शहर से गांव तक पानी ही पानी हो गया। अकबरनगर भागलपुर मुख्य मार्ग, स्टेशन आने वाले रास्ता सहित गांव घरो के सड़को पर कीचड़ एवं जलजमाव की समस्या हो गई है। कई जगह जलभराव के बीच लोगों को निकलना पड़ा। दिन में रुक रुक कर बारिश हुई।
बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गए।धान की रोपाई का समय बीत रहा है। बमुश्किल बारिश नहीं होने की वजह से किसान अपने निजी संसाधन जुटाकर पटवन कर बहुत ही कम हिस्से में धान की रोपाई कर पाया है। बारिश नहीं होने से हर कोई परेशान था। किसानो का कहना है कि मोटर से सिंचाई महंगी पड़ रही थी। बारिश होने के बाद थोड़ी बहुत राहत हुई है थोड़ी और ज्यादा बारिश हो जाए तो कम से कम धान की रोपाई तो हो सकेगी। हालांकि मौसम विभाग की माने तो पिछले दो दिनों तक मध्यम से लेकर तेज बारिश होने का अनुमान जाहिर किया है इस वजह से किसानों में एक आस जगी है।
Comments are closed.