*सीएम गहलोत ने दो नई गारंटी देने की घोषणा की,
*कांग्रेस की सरकार फिर बनेगी तो महिला मुखिया को मिलेंगे ₹ 10 हजार सालाना- गहलोत*
*1.5 करोड़ महिलाओं को मिलेगा ₹ 500 में सिलेंडर
*गहलोत ने दो नई गारंटी देने की घोषणा की,
बिहार न्यूज़ लाइव जयपुर डेस्क: जयपुर/(हरिप्रसाद शर्मा)मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा करते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार फिर से बनेगी तो महिला मुखिया को ₹ 10 हजार की राशि प्रति साल सरकार देगी और एक करोड़ 5 लाख महिलाओं को ₹ 500 में गैस का सिलेंडर देने की दो गारंटी दी।
मुख्यमंत्री गहलोत ने बुधवार को झुंझुनू जिले के अरडावता में कांग्रेस के नेता स्वर्गीय शीशराम ओला की मूर्ति के अनावरण के बाद प्रियंका गांधी की मौजूदगी में यह दोनों गारंटी योजनाओं की घोषणा की ।
सीएम गहलोत ने कहा कि महिला मुखिया के खाते में दो या तीन किस्तों में ₹ 10 हजार की सालाना राशि सरकार अपने खजाने में से देगी। उन्होंने कहा किइससे महिला का सशक्तिकरण होगा और उसके परिवार में खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा कि अब तक उज्ज्वला योजना में ही ₹ 500 में गैस सिलेंडर मिल रहा था अगर प्रदेश में फिरसे कांग्रेस की सरकार बनेगी तो एक करोड़ 5 लाख महिलाओं को गैस का सिलेंडर ₹ 500 में ही दिया जाएगा।
Comments are closed.