भागलपुर,बिहार न्यूज लाईव। सोमवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में जिले के कोचिंग संस्थान के संचालकों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर शिक्षा विभाग के निर्णयों से जिले के कोचिंग संस्थानों के संचालकों को अवगत कराया गया एवं उन्हें जानकारी दी गई कि कोचिंग संस्थानों का संचालन विद्यालय अवधि अर्थात सुबह 09ः00 बजे पूर्वाहन से 04ः00 बजे अप0 तक नही किया जायेगा।
अर्थात कोचिंग संस्थानों का संचालन 09ः00 बजे पूर्वाहन से पूर्व एवं 4ः00 बजे अपराह्न के पश्चात किया जायेगा। कोई भी सरकारी शिक्षक कोंचिग संस्थान में नही पढ़ाएंगे।उक्त अवसर पर अवगत कराया गया कि विद्यालयों में सैक्षणिक अवधि में शत प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा विद्यार्थी हित में यह निर्णय लिया गया है।
जिसमें कोचिंग सस्थान के संचालकों से भी सहयोग एवं निदेशों का अक्षरश: अनुपालन अपेक्षित है। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सहित कोचिंग संस्थानों से संबंधित संचालक उपस्थित थे।
Comments are closed.