* यात्रा ने कपालेश्वर शिव मंदिर में किया जल अभिषेक
* यात्रा में 700 से ज़्यादा गायत्री परिवार के सदस्य
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर के स्थित गायत्री शक्तिपीठ प्रांगण में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत कर चौरासी कोसी परिक्रमा प्रारंभ हुई।कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति के पूर्व अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने सम्बोधित करते हुए पुष्कर एवं पुष्कर प्रदक्षिणा का महत्व बताया इसके पश्चात पूर्व विधायक डॉक्टर श्रीगोपाल बाहेती ने गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने उनके द्वारा धर्म तंत्र से लोक शिक्षण व रचनात्मक कार्यक्रमों की सराहना की । कार्यक्रम में संत महात्माओं ने भी भागीदारी निभाई । रमैया राम आश्रम के महन्त प्रेम दास महाराज ने तीर्थयात्रियों को आशीर्वचन कहे ।
यात्रा संयोजक घनश्याम पालीवाल ने यात्रा की रूपरेखा एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
समाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर ने पुष्कर तीर्थ की महत्ता के साथ प्रशासनिक कमियों की ओर ध्यान आकर्षित किया एवं गायत्री शक्तिपीठ के प्रकल्पों की सराहना की ।एवं मंचासीन अतिथियों से पुष्कर एवं गायत्री शक्तिपीठ हेतु सहयोग का आवाहन किया।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्ति न्यायाधीश अजय शर्मा ,विशिष्ट अतिथि पूर्व IAS हनुमान सिंह भाटी , पालिका अध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि,
शिक्षाविद ठाकुर प्रसाद ,निर्मल आश्रम के स्वामी परमानंद, कपालेश्वर मंदिर के महंत सेवानंद गिरी आदि ने सम्बोधित करते हुए तीर्थ यात्रा का अभिनंदन व सराहना की ।
अंत में ओमप्रकाश अग्रवाल, जॉन प्रभारी गायत्री परिवार ने सभी अतिथियों का आभार जताया एवं तीर्थ यात्रियों को अनुशासन में रहते हुए क्षेत्र में यज्ञ, दीपयज्ञ, वृक्षारोपण जप तप की प्रेरणा दी। रथ का पूजन ज्योतिषाचार्य कैलाश दाधीच ने करवाया। अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रथ यात्रा को रवाना किया।
यात्रा में 700 के लगभग यात्री, गणमान्य नागरिकों में महेंद्र सिंह कड़ेल, सीताराम पारीक, टीआर शर्मा रामनिवास वैष्णव , भवानी सिंह राठौड़ , रामनिवास वशिष्ठ, बालकिशन पाराशर आदि प्रमुख थे।
कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य डॉक्टर सुरेश वैष्णव ने किया ।
Comments are closed.