* परिवर्तन संकल्प यात्रा को मिला ज़बरदस्त समर्थन
* संकल्प यात्रा पुष्कर में जन सभा के बाद नागौर ज़िले
बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) भाजपा की प्रदेशभर में निकाली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्रा शुक्रवार अजमेर से पुष्कर पहुंची। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह जगह ज़बरदस्त स्वागत किया , कार्यकर्ताओं ने वाहन रैली निकाली । यह संकल्प यात्रा अजमेर से पुष्कर घाटी होते हुए पुष्कर आई। पुष्कर घाटी में सबसे पहले सेवानिवृत्त आईएएस हनुमान सिंह भाटी ने चमत्कारी हनुमान मंदिर पर किया । बताया जाता है कि टिकट के दावेदारों ने अपना अपना अलग अलग वर्चस्व बताने के लिए संकल्प यात्रा का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया ।
इस संकल्प यात्रा में पाँच सौ से अधिक कार्यकर्ताओं से यात्रा का स्वागत किया। जहां अलग-अलग टुकड़ियों में जगह जगह यात्रा के स्वागत किया गया । उसमें ज़्यादातर टिकट के दावेदार थे । टिकट के दावेदारों में हालाँकि कोई अलग अलग गुट नहीं देखा गया । लेकिन टिकट के लिए अपना अपना वर्चस्व दिखाया । जो स्काउट गाइड से लेकर , लीला सेवडी, पांडेश्वर महादेव , पंचकुंड नर्सरी, पुष्कर स्वागत द्वार आदि स्थानों पर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ थी। स्वागत करने वालों में भाजपा के विधायक सुरेश सिंह रावत,मदन सिंह रावत, अशोक सिंह रावत व अन्य थे । स्वागत में ढोल ढमाके तो थे ही कालबेलियां नृत्य, रेगिस्तान का जहाज़ ऊँट,जेसीबी मशीन से भी नेताओं पर फूल वर्षा की गई ।
संकल्प रथ यात्रा में राष्ट्रीय महामंत्री व राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह विधानसभा प्रतिपक्ष उप नेता सतीश पूनियाँ आदि सवार थे ।यह यात्रा रामधाम तिराहे पहुँचने पर जन सभा में परिवर्तित हो गई । राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह ने कहा कि केन्द्र व भाजपा की वसुंधरा राजे सरकार ने पुष्कर के विकास के लिए करोड़ों रूपये लगाया है । कांग्रेस ने घोषणा के सिवाय कुछ नहीं किया है ।
इस यात्रा को राजस्थान में ज़बरदस्त जन समर्थन मिला । हालाँकि यह संकल्प यात्रा पुष्कर में दो घंटे लेट पहुँचीं । पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियाँ ने भी जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गहलोत सरकार को घेरा और कहा कि महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं । पेपर लीक , दलितों के साथ अत्याचार , किसानों को क़र्ज़ माफ़ी पर ठगा जा रहा है । युवा पीढ़ी पेपर लीक की वजह से बेरोज़गार हो गईं हैं । जनता कांग्रेस की नीतियों को सब समझ चुकी हैं । अब की बार भाजपा की सरकार निश्चित ही है । पुष्कर में जन सभा के साथ ही अजमेर ज़िले से संकल्प यात्रा को विदाई दी गई । अब यह यात्रा बाड़ी घाटी होते हुए नागौर ज़िले में प्रवेश किया ।
कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा, सांसद भागीरथ चौधरी, जीतमल प्रजापत, विधायक सुरेश सिंह रावत, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष अशोक सिंह रावत, जिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह मझेवला जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह नोसल, भाजपा नेता मदन सिंह रावत, नरेंद्र सिंह रावत, शक्ति सिंह रावत, हनुमान सिंह भाटी, लाखन सिंह राठौड़, राजेंद्र महावर, डॉ. शैतान सिंह रावत, कपालेश्वर महादेव महंत सेवानन्दगीरी, पालिका अध्यक्ष शिवस्वरूप महर्षि, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी, भाजपा मंडल महामंत्री अरुण वैष्णव, पूर्व पार्षद ओमप्रकाश पाराशर, पूर्व पालिका अध्यक्ष सूरज नारायण पाराशर, पार्षद लक्ष्मी पाराशर, जितेंद्र पाराशर,नेहरू पंडित,प्रधान जनप्रतिनिधि अर्जुन सिंह रावत सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments are closed.