* पवित्र पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना की ।
* ब्रह्मा मंदिर के दर्शन किए
* गुरुद्वारा में मथा टेका, अरदास की
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थ नगरी पुष्कर में रविवार की सुबह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने जगत पिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन कर पवित्र सरोवर की पूजा अर्चना की ।तरणजीत चन्नी ने कह कि राजस्थान में फिर से कांग्रेस सरकार आयेगी ।
चन्नी पुष्कर पहुंचने से पूर्व सबसे पहले गुरुद्वारा पर माथा ठेका ।पुष्कर पहुंचने पर सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर ने उनका माला पहनकर स्वागत किया । चन्नी विश्व विख्यात ब्रह्मा मंदिर पहुंचकर ब्रह्मा जी की आरती उतारी ।मंदिर के पुजारी वैभव वशिष्ठ ने उनका दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया। ब्रह्मा मंदिर से पैदल ही ब्रह्म घाट पहुंचे। चन्नी को उनके पुश्तैनी तीर्थ पुरोहित नानक पाराशर और विष्णु पराशर ने पवित्र सरोवर की पूजा अर्चना करवाई ।
इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार राजस्थान में वापस कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत गरीबों के मसीहा के रूप में कार्य किया । उन्होंने काफी जन कल्याणकारी योजना चलाई जो राजस्थान की जनता को काफी फायदेमंद रही ,इसलिए इस बार पुनः राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी।इस अवसर पर उनके साथ समाजिक कार्यकर्ता जगदीश कुड़िया ,भागचंद दगदी कांग्रेस नेता जितेंद्र गहलोत वरिष्ठ कांग्रेस नेता दामोदर मुखिया सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments are closed.