*कांग्रेस का घोषणा पत्र जयपुर से जारी होगा, सोनिया, खरगे और राहुल रहेंगे मौजूद
*जनसभा के साथ लोकसभा चुनाव का आगाज
बिहार न्यूज़ लाइव जयपुर डेस्क जयपुर/(हरिप्रसाद शर्मा)लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का घोषणा पत्र इस बार जयपुर से जारी होगा। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी 6 अप्रैल को जयपुर में कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र जारी करेंगे और जयपुर में चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे।
कांग्रेस वॉर रूम में सोनिया गांधी की सभा की तैयारियों को लेकर जयपुर और आसपास की छह लोकसभा सीटों के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, पूर्व मुख्यमंत्रीअशोक गहलोत और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 6 अप्रैल की चुनावी सभा की तैयारियों पर चर्चा की। नेताओं को भीड़ जुटाने का टास्क दिया।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी केअध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, केंद्रीय चुनाव समिति की अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी 6 अप्रैल को जयपुर में जनसभा करने के साथ पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र जारी करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जयपुर से पार्टी का घोषणा पत्र जारी होना हमारे लिए ऐतिहासिक बात होगी।
Comments are closed.